वाराणसी में 8 साल की बच्ची की अपहरण कर निर्मम हत्या,अर्धनग्न अवस्था में बोरे में मिला

वाराणसी में 8 साल की बच्ची की अपहरण कर निर्मम हत्या,अर्धनग्न अवस्था में बोरे में मिला
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी। वाराणसी में 8 साल की बच्ची की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। रामनगर थाना अंतर्गत वह मंगलवार शाम घर से सामान लेने निकली थी उसका शव बुधवार सुबह बहादुरपुर गांव के बाहर प्राइमरी स्कूल के परिसर में मिला है।

बच्ची के हाथ पैर रस्सी से बांधकर उसके शव को बोरी में भरकर फेंका गया था।पुलिस ने बोरी खोलकर शव निकाला तो बच्ची के बदन पर नीचे के कपड़े नहीं थे। कुछ चोट जैसे निशान भी थे। शरीर पर कई जगह खून लगा हुआ था। रामनगर के सुजाबाद चौकी क्षेत्र अंतर्गत 8 साल की बच्ची मंगलवार शाम से गायब थी। रात में ही अपहरण की आशंका जताते हुए परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी। रात भर सभी उसे ढूंढते रहे लेकिन बच्ची नही मिली। पिता ने बताया बच्ची की मां ने दुकान जाने से उसे मना किया लेकिन वह पुलाव शाहिद मजार के पास से मच्छर भगाने कि बत्ती लेने गई थी।

मंगलवार शाम 7:00 बजे निकली बच्ची जब 8:00 बजे तक नहीं आई तो मां ने उसे देखने के लिए दुकान पर पहुंची। दुकानदार ने बताया कि वह सामान लेकर तुरंत चली गई। अब 9:00 बजे तक बच्ची का पता नहीं चला तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। आसपास ढूंढने के अलावा पूर्व प्रधान पार्षद समेत पुलिस को भी बेटी के लापता होने की सूचना दी गयी।

अपहरण कर निर्मम हत्या,अर्धनग्न अवस्था में बोरे में मिला शव
इसके बाद रात भर हर जगह तलाश करते रहे। सुबह भी परिजन थाने पर गए तभी पुलिस को किसी ने फोन कर बताया की बोरी में बच्ची का शव मिला है। पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे तो शव उनकी बेटी का ही निकला। उसके हाथ पैर और शरीर को रस्सी से बांधकर बोरी में भरे गए थे। शरीर पर कई जगह खून लगा था। उसे बेरहमी से तोड़ मरोड़ कर प्लास्टिक की बोरी में भरा गया था। बाउंड्री के अंदर कूड़े के पास फेंक दिया गया था।

इसे भी पढ़े   शेयर बाजार फिर धड़ाम,सेंसेक्स 600 तो निफ्टी 200 अंक फिसला,निवेशकों के 4 लाख करोड़ रुपये स्वाहा

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *