ईशा अंबानी की पड़ोसी विभा सिंघवी,एक महीने के भीतर खरीदे ₹130 करोड़ में दो फ्लैट

ईशा अंबानी की पड़ोसी विभा सिंघवी,एक महीने के भीतर खरीदे ₹130 करोड़ में दो फ्लैट
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। मायानगरी मुंबई का रियल एस्टेट मार्केट अक्सर चर्चा में रहता है। फिल्मी सितारों के इस शहर में अपना घर खरीद पाना सबके बस की बात नहीं है। रियल एस्टेट बाजार की हाई प्राइस लोगों के सपनों रको दबा देती है। हाल ही में एक बार फिर से ये शहर चर्चा में रहा, जबकि 130 करोड़ के दो फ्लैटों की सेल हुई। मुंबई के वर्ली इलाके में हाईराइज अपार्टमेंट में दो फ्लैट की सेल हुई। इन फ्लैट की कीमत 130 करोड़ रुपये आंकी गई ।

130 करोड़ का फ्लैट
मुंबई के वर्ली इलाके के Naman Xana में विभा डी सिंघवी ने दो फ्लैट खरीदे। 600 वर्ग मीटर के इस फ्लैट की कीमत 65 करोड़ रुपये है। सिर्फ स्टैप ड्यूटी के तौर पर 6।5 करोड़ रुपये चुकाए गए हैं। हाई राइज बिल्डिंग के 21वें और 29वें फ्लोर पर ये फ्लैट खरीदे गए हैं। वर्ली सी फेसिंग में बने इस फ्लैट को दिग्गज फार्मा उद्योगपति दिलीप सिंघवी की पत्नी विभा डी सिंघवी ने खरीदा है। 44 मंजिल वाले इस फ्लैट से मुंबई का पूरा नजारा दिखता है। शहर के पॉश इलाकों में शामिल वर्ली के इस अपार्टमेंट की डिमांड हाई है। तमाम लग्जरी सुविधाओं से लैस अपार्टमेंट में सेलेब्स से लेकर कारोबारी जगत के दिग्गज यहां प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट कर रहे हैं।

इस फ्लैट का खरीदार
देश की दिग्गज दवा कंपनी सन फार्मा के मालिक दिलीप सिंघवी की पत्नी विभा सिंघवी ने ये दोनों फ्लैट खरीदें हैं। हर फ्लैट के साथ उन्हें 4 कार पार्किंग मिली है। ये अपार्टमेंट उस वक्त चर्चा में आया था, जब ब्रिटेन के प्रोफेशनल फुलबॉल क्लब Barnsely के मालिक नीरव पारेख ने इसी अपार्टमेंट में फ्लैट खरीदा। Pidilite इंडस्ट्रीज के मालिक नीरव पारीख और उनकी मां कल्पना पारीख ने 170 करोड़ रुपये में इसी अपार्टमेंट में फ्लैट खरीदा है।

इसे भी पढ़े   कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच कोर्ट में पेश हुए ब्रजेश सिंह

ईशा अंबानी होंगी पड़ोसी
बता दें कि वर्ली के इसी इलाके में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी का घर है। ईशा अंबानी और आनंद पीरामल का मुंबई में बंगला ‘गुलिता’ इसी इलाके में है। यह बंगला साउथ मुंबई के वर्ली इलाके में है। ईशा के पिता मुकेश अंबानी ने शादी के बाद ईशा को यह बंगला गिफ़्ट किया था।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *