लैंड विवाद में DSP ने मांगा सेक्सुअल फेवर,थाने में कराया ओरल सेक्स

लैंड विवाद में DSP ने मांगा सेक्सुअल फेवर,थाने में कराया ओरल सेक्स
ख़बर को शेयर करे

कर्नाटक। कर्नाटक से एक शर्मनाक खबर आई। जहां जमीनी विवाद में एक डीएसपी ने पीड़िता से थाने के अंदर ही ओरल सेक्स की डिमांड रख दी। पुलिस थाने में DSP की इस अनैतिक यौन इच्छा की डिमांड को पीड़ित महिला ने पूरा किया। इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने फौरन वीडियो वायरल बना कर सोशल मीडिया में अपलोड किया तो बवाल मच गया। मानवता को शर्मसार करने वाले अफसर को जांच के बाद सस्पेंड कर दिया गया है। आधी आबादी के मुश्किल हालातों को बयान करने वाला ये घृणित अपराध कर्नाटक के तुमकुरू में हुआ।

35 सेकेंड का आपत्तिजनक वीडियो
आरोपी डीएसपी का नाम रामचंद्रप्पा है। रामचंद्रप्पा मधुगिरी में तैनात था। आरोपी ने न्याय दिलाने के लिए महिला से ओरल सेक्स की डिमांड कर दी। राज्य सरकार ने शुक्रवार को तुमकुरु के मधुगिरी उप-मंडल के पुलिस उपाधीक्षक (डीवाईएसपी) बी रामचंद्रप्पा को निलंबित कर दिया। उनका वीडियो जिसमें डीएसपी मधुगिरी स्थित अपने कार्यालय के बाथरूम में एक महिला के साथ अनुचित व्यवहार करते हुए दिखाई दे रहे थे,उस पर एक्शन लेते हुए उनके ऊपर गाज गिरी है।

गुरुवार रात को 35 सेकंड का जो वीडियो वायरल हुआ था, उसमें रामचंद्रप्पा वर्दी में बाथरूम के अंदर दिख रहे थे और उनके सामने एक महिला थी जो लाल ड्रेस में थी। तुमकुरु के एसपी अशोक केवी ने मीडिया को बताया कि उन्होंने महकमे के वरिष्ठ पुलिस अफसरों को सूचना दे दी है। एसपी ने घटना की रिपोर्ट पुलिस महानिरीक्षक यानी आईजी (मध्य रेंज) को सौंपी थी और आईजीपी ने उसे डीजीपी आफिस और डीजी (आईजीपी) को भेजी। जिसके बाद शुक्रवार शाम डीएसपी को निलंबित कर दिया।

इसे भी पढ़े   PM मोदी से मिले बि‍हार के 'योगी',सम्राट चौधरी

मामले की जांच जारी
बताया जा रहा है कि किसी ने टॉयलेट की खिड़की पर मोबाइल रखा था, जिससे 35 सेकंड तक अश्लील हरकतें रिकॉर्ड हुई। महिला को फिर फोन मिला और वो डीएसपी के पीछे छिप गई। जांच में पता चला कि महिला एक केस में शिकायत दर्ज कराने के लिए कुछ लोगों के साथ मधुगिरी पुलिस स्टेशन आई थी। सूत्रों ने बताया कि जब अन्य लोग ‘जांच अधिकारी से बात करने में व्यस्त थे’, तभी रामचंद्रप्पा ने महिला से इशारों में कुछ कहा। थोड़ी देर बाद, दोनों को बिल्डिंग के कोने में जिधर बाथरूम उधर जाते देखा गया। सूत्रों ने बताया, दोनों बाथरूम में घुसे और अश्लील हरकतें करने लगे।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *