पीएम मोदी ने जब जो बाइडन की पत्नी को गिफ्ट किया 17 लाख का हीरा,डायमंड में क्या है खास

पीएम मोदी ने जब जो बाइडन की पत्नी को गिफ्ट किया 17 लाख का हीरा,डायमंड में क्या है खास

नई दिल्ली। अमेरिका के विदेश मंत्रालय की ओर से एक रिपोर्ट जारी की गई। जिसमें उन तोहफों का लेखा-जोखा है, जो राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके परिवार को विदेशी लीडर्स की ओर से मिले हैं। ये लिस्ट हर साल आती है और अब 2023 की लिस्ट के अनुसार फर्स्ट लेडी जिल बाइडन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से सबसे महंगा तोहफा मिला था। जब वे जून,2023 में अमेरिका के दौरा पर गए थे।

पीएम मोदी ने जिल को 7.5 कैरेट का हीरा दिया था। जिसकी कीमत 20 हजार डॉलर यानी कि भारतीय रुपयों में 17 लाख रुपये से भी ज्यादा बताई गई है। ऐसे में अब मोदी का ये बेशकीमती गिफ्ट सुर्खियों में छा गया है। इसी कड़ी में चलिए जानते हैं कि इस हीरे की खासियत क्या है। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @narendramodi)

इको फ्रेंडली है लाखों की कीमत वाला हीरा
पीएम मोदी ने फर्स्ट लेडी को जो 7।5 कैरेट का हीरा दिया, वो इको फ्रेंडली है और लैब में बनकर तैयार हुआ है। इसे बनाने में सोलर और विंड एनर्जी का इस्तेमाल किया गया है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस हीरे के प्रति कैरेट पर बस 0।028 कार्बन का उत्सर्जन होता है, जो नेचुरल के मुकाबले बहुत सही है। ऐसे में ये जिल को मिलने वाला काफी खास तोहफा साबित हुआ। जिसे इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट की लैब से सर्टिफिकेशन मिला है।

कश्मीरी पेपर से बने बॉक्स में रखा गया
पीएम ने इस हीरे को रखने के लिए भी एक खास पेपर बॉक्स बनवाया था। जिसे कश्मीर के कारीगरों ने तैयार किया। ये कार-ए-कलमदानी नाम के मशहूर कश्मीर के पेपर से बना था। इस हीरे को सिल्वर कलर के बॉक्स में रखकर पेपर बॉक्स में रखा गया। जिसके ऊपर शीशा लगा होने से हीरा नजर आ रहा है।

इसे भी पढ़े   जगदीप धनखड़ बने देश के 14वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दिलायी शपथ

नेचुरल डायमंड जैसी ही है चमक
ये हीरा इको फ्रेंडली तो है ही, साथ में इसके डिजाइन को भी एकदम सिंपल रखा गया। वहीं, चमक भी नेचुरल डायमंड जैसे ही है और ये वर्षों नहीं, बल्कि लैब में कुछ हफ्तों के भीतर ही बनकर तैयार हुआ है। अब क्योंकि इसकी कीमत जिल को मिले तोहफों में सबसे ज्यादा है, तो इसे वाइट हाउस के डिस्प्ले में लगाया जाएगा। वह इसकी कीमत देकर ही इसे खरीद सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *