मड़िहान,6 बच्चों के पिता संग‌ फरार हुई युवती,बरामद

मड़िहान,6 बच्चों के पिता संग‌ फरार हुई युवती,बरामद
ख़बर को शेयर करे

लखनऊ। मामला राजगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव का,आरोपी एक ओझा था। मड़िहान मिर्जापुर राजगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की एक 19 वर्षीय युवती अक्सर बीमार रहती थी। तमाम दवाईयां करने के बाद भी तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो लोगों के सुझाव पर परिजन भूत प्रेत से तबीयत खराब होने की आंशका जताते हुए इमलिया चट्टी निवासी 6 बच्चों के पिता 45 वर्षीय एक ओझा से भूत प्रेत का ओझाई कराने लगे।इसी दौरान 19 वर्षीय युवती को ओझा से प्रेम हो गया। दोनों का प्रेम परवान चढ़ गया‌। ओझा संग युवती फरार हो गया। परिजनों के द्बारा खोजबीन करने के बाद पता नहीं चला।तो युवती के परिजन राजगढ़ थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। गुमशुदगी की तहरीर पर राजगढ़ पुलिस युवती के खोजबीन में जुट गई। खोजबीन के दौरान रविवार की रात आरोप ओझा सहित युवती को इमलिया चट्टी से पुलिस गिरफ्तार कर लिया। वहीं राजगढ़ थाने पर लाकर सोमवार की सुबह दोनों पक्षों का सुलह समझौता कराके घर भेज दिया।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   शेयर बाजार में तेजी का असर,SIP के जरिए अगस्त में म्यूचुअल फंड्स में आया 15,814 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड निवेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *