एमपी में निकली नई भर्ती,सुपरवाइजर के 600+पदों पर आवेदन शुरू

एमपी में निकली नई भर्ती,सुपरवाइजर के 600+पदों पर आवेदन शुरू
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी करने के मौके तलाश रहे युवाओं के लिए नए साल में कई नई भर्तियां निकल रही हैं। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MBESB), ने पर्यवेक्षक (सुपरवाइजर) के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती के लिए 09 जनवरी 2025 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। वहीं आवेदन पत्र भरने की आखिरी तारीख 23 जनवरी 2025 तक है। इस दौरान अभ्यर्थी एमपीईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। फॉर्म में संशोधन करने की आखिरी तारीख 28 जनवरी 2025 है।

वैकेंसी डिटेल्स
एमपी की यह भर्ती महिला एंव बाल विकास मध्य प्रदेश भोपाल के अंतर्गत निकाली गई है। जो पहले से आंगनवाड़ी में कार्यरत हैं, उनके लिए खुली भर्ती से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली हैं। इनके लिए स्थायी नौकरी का बढ़िया मौका है। वहीं जिन अभ्यर्थियों के पास आंगनवाड़ी का अनुभव नहीं है, वो खुली भर्ती के तहत आवेदन कर सकते हैं।
पद का नाम/कोड पद का विवरण वैकेंसी
पर्यवेक्षक पद कोड 01 आंगनवाड़ी कार्यकताओं से सीमित सीधी भर्ती (बैकलॉग) सिर्फ महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं हेतु 10
पर्यवेक्षक पद कोड 02 पर्यवेक्षक खुली सीधी भर्ती बैकलॉग (केवल महिलाएं) 09
पर्यवेक्षक पद कोड 03 पर्यवेक्षक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से सीमित सीधी भर्ती (सिर्फ महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं हेतु) 321
पर्यवेक्षक पद कोड 04 पर्यवेक्षक खुली सीधी भर्ती 288
पद कोड 05 पर्यवेक्षक खुली सीध भर्ती (मात्र पुरुषों हेतु) 32

योग्यता
पद के अनुरूप इस भर्ती में योग्यता भी निर्धारित की गई है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से सीमित भर्ती में आवेदन हेतु अभ्यर्थियों का 12वीं पास के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में एमपी में 5 साल का अनुभव होना चाहिए। वहीं सुपरवाइजर खुली सीधी भर्ती के लिए किसी भी विषय से ग्रेजुएट अभ्यर्थी फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। योग्यता से जुड़ी अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें- MPESB Supervisor Recruitment 2025 Official Notification Download PDF

इसे भी पढ़े   फंड जुटाने पर सवालिया निशान?अडानी की कंपनी ने टाली बोर्ड की अहम बैठक

आयुसीमा
आयुसीमा- आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से सीमित सीधी भर्ती एंव खुली सीघी भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष होगी। आयु सीमा की गणना भर्ती के चालू वर्ष की 1 जनवरी की स्थिति में की जाएगी। आरक्षित वर्गों के लिए अधिकतम उम्र में 05 वर्ष की छूट दी गई है।
चयन प्रक्रिया- इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा।
आवेदन शुल्क- अनारक्षित अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान 500 रुपये, राज्य के एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/नि:शक्तजन के लिए 250 रुपये आवेदन शुल्क है।
परीक्षा तिथि- इस भर्ती की परीक्षा 28 फरवरी 2025 से शुरू होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से सीमित सीधी खुली भर्ती, खुली सीधी भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों से कुल 200 अंकों की परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी। इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार एमपीईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *