अग्निपथ के खिलाफ प्रदर्शन पर बोले रेल मंत्री-ट्रेनों को नुकसान न पहुंचाए छात्र
नई दिल्ली। अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शनों पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने छात्रों से अपील की है कि वह ट्रेनों को नुकसान न पहुंचाएं।
सिकंदराबाद में एक युवक की मौत
‘अग्निपथ योजना’ के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन अब उग्र होते जा रहे हैं। बिहार से लेकर तेलंगाना तक लोग इस योजना के खिलाफ प्रदर्शन करते दिख रहे हैं। तेलंगाना के सिकंदराबाद में प्रदर्शन के दौरान पुलिस फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई। वहीं 3 लोग घायल हो गए।
24 जून से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया
अग्निपथ योजना को लेकर वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि इस योजना के तहत वायुसेना के लिए भर्ती प्रक्रिया 24 जून से शुरू होगी। उन्होंने सरकार की इस पहल का स्वागत किया है।
अग्निपथ योजना को लेकर जेपी नड्डा का बयान
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अग्निपथ योजना को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए इस योजना के लिए बढ़ाई गई आयु सीमा की पहल का स्वागत किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ‘अग्निपथ योजना’ के अंर्तगत भाग लेने वाले युवाओं की आयुसीमा को अब 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 वर्ष करने का निर्णय लिया है। यह फैसला साबित करता है कि प्रधानमंत्री जी देश के युवाओं की चिंता से अच्छी तरह अवगत हैं।