जहरीली गैस का रिसाव,कंपनी के उद्घाटन पर ही लीकेज,दो की मौत,कई अस्पताल में

जहरीली गैस का रिसाव,कंपनी के उद्घाटन पर ही लीकेज,दो की मौत,कई अस्पताल में

नई दिल्ली। बुलंदशहर के सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में गैस रिसाव से बड़ा हादसा हो गया। खबर है कि यहां BATX Energies कंपनी में गैस रिसाव की वजह से दो लोगों की मौत हो गई।

कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक BATX Energies कंपनी की ओपनिंग थी। ओपनिंग से पहले कंपनी में ट्रायल चल रहा था, इसी दौरान बॉयलर में गैस सिलेंडर लगाने के दौरान काफी मात्रा में गैस का रिसाव हो गया। गैस रिसाव की चपेट में कई लोग आ गए। इसमें से दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति बेहोश हो गया। बेहोशी की हालत में उस व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दो अस्पताल फिर भी नहीं बची जान
वहीं गैस रिसाव की चपेट में मुरादाबाद निवासी अंकुश चौहान और गुलावटी के रहने वाले सतेंद्र की मौत हो गई। अकुंश और सतेंद्र की तबीयत बिगड़ने पर पहले उन्हें नोएडा के कैलाश अस्पताल और फिर फॉर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान सतेंद्र व अंकुश चौहान की मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे। इस बीच रेस्क्यू कर सभी को कंपनी से बाहर निकाला गया और प्रभावित लोगों को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया। वहीं हादसे की जांच के आदेश दिये गए हैं।

इस घटना से पूरे सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में हाहाकार मच गया है। हर तरफ इस दुर्घटना की चर्चा हो रही है।

परिजनों ने की कार्रवाई की मांग
सत्येंद्र की मौत पर परिजनों ने फैक्ट्री के गेट पर जाकर प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए। परिजन फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। जानकारी मिलने पर सीओ पूर्णिमा सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया।

इसे भी पढ़े   भारत में बहुविवाह का चलन सिर्फ मुसलमानों में ही नहीं,पुरुषों में यौन संबंध बनाने के भी आंकड़े चौंकाने वाले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *