आत्महत्या या हॉरर किलिंग:खून भरी मांग,प्रेमी की कटी उंगली और उसके मोबाइल…

आत्महत्या या हॉरर किलिंग:खून भरी मांग,प्रेमी की कटी उंगली और उसके मोबाइल…

बिहार। बिहार के मोतिहारी के चिरैया थानोक्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। वहां के खोड़ा गांव के 10वीं में पढ़ने वाले युवक और 9वीं कक्षा की लड़की का डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक दूसरे के प्यार में जीने और मरने की कसमें खाते थे। धीरे धीरे इसकी इलाके में चर्चा होने लगी। एक जाति से न होने के कारण घरवाले शादी करने को तैयार नहीं थे। बुधवार को गांव के बाहर एक बगीचा से दोनों का शव बरामद किया गया। कोई इसे आत्महत्या तो कोई हत्या करार दे रहा है। लड़की की मांग खून से भरी गई है और युवक की एक उंगली कटी हुई है। माना जा रहा है कि युवक ने खून से लड़की की मांग भरी हो।

rajeshswari

एक बात जो गौर करने लायक है, वो यह कि घटना के समय 112 नंबर पर गांव से किसी ने डायल किया था। जिस नंबर से कॉल किया गया था, वो मृत युवक अमित का है। वहीं अमित के पास से मोबाइल बरामद नहीं किया गया। पुलिस के हड़काने पर मृतक अमित के भाई ने पुलिस को मोबाइल फोन सुपुर्द किया। मौका मुआयना करने के बाद मामला गंभीर प्रतीत हो रहा है।

प्रेमी युगल का शव एक साथ पेड़ पर लटका मिला था। लिहाजा सवाल उठता है कि दोनों एक साथ कैसे लटके होंगे? शवों को देखने के लिए लड़की के घरवाले क्यों नहीं आए थे? मरने से पहले अमित ने पुलिस को क्यों फोन किया होगा? कहीं ऐसा तो नहीं कि पुलिस को भटकाने के लिए और हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए मृतक के नंबर से पुलिस को कॉल किया गया था? कहानी को फिल्मी बनाने के लिए तो खून भरी मांग वाला खेल नहीं खेला गया था?

इसे भी पढ़े   12 राज्यों के BJP नेताओं की गुवाहाटी में बड़ी बैठक,लोकसभा की 142 सीटों पर नजर

इन सवालों के जवाब जांच के बाद ही सामने आ सकते हैं। मामला हॉरर किलिंग का भी हो सकता है। फिलहाल पुलिस और एफएसएल की टीम सबूत इकट्ठा करने में जुटी हुई है। पुलिस फिलहाल लड़के के मोबाइल से आई कॉल की गुत्थी सुलझाने में जुटी है, क्योंकि यह एक ऐसा क्लू है जिससे यह साफ हो सकता है कि प्रेमी युगल को मारा गया है या फिर दोनों ने आत्महत्या की है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *