Sana Khan दे चुकी हैं गुड न्यूज,अब किसके घर आएगी Gen Beta?मां बनने वाली हैं कई एक्ट्रेस

Sana Khan दे चुकी हैं गुड न्यूज,अब किसके घर आएगी Gen Beta?मां बनने वाली हैं कई एक्ट्रेस

नई दिल्ली। पूर्व फिल्म अभिनेत्री सना खान ने 5 जनवरी 2025 को दूसरे बेटे को जन्म दिया। अपने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘अल्लाह ताला ने हर चीज मुकद्दर में लिखी है। वक्त आने पर अल्लाह उसे अता करता है, और जब अता करता है तो झोलियां खुशियों से भर देता है।’

rajeshswari

सना के बाद अब देखना होगा कि Beta Gen किस सेलेब्स के घर आएगी। तो चलिए आपके सवाल का जवाब दे देते हैं और यहां जानते हैं कि किस-किस सिलेब्रिटीज के घर किलकारियां गूंजने वाली हैं।

आथिया शेट्टी
पिछले साल आथिया और केएल राहुल ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी को खबर शेयर की थी। अब इस साल आथिया को डिलीवरी होने वाली है। ये दोनों का पहला बच्चा होगा। फैंस को आथिया और केएल राहुल की तरफ से खुशखबरी मिलने का बेसब्री से इंतजार है। आथिया और केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर एक बहुत ही प्‍यारी सी पोस्‍ट के जरिए यह गुड न्‍यूज शेयर की थी। इस खबर के बाद उनके फैंस ने उन्‍हें बधाई दी।

एमी जैक्सन
अक्षय कुमार के साथ फिल्मों में काम कर चुकी एमी जैक्सन इस साल अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। एमी के फैंस को उनके बच्चे के आने का बेसब्री से इंतजार है। एमी साउथ की फिल्मों में भी बहुत काम कर चुकी हैं।

इलियाना डिक्रूज
इलियाना ने भी अपनी नए साल की पोस्ट में अपनी प्रेग्नेंसी का हिंट दिया था। हालांकि अब तक इलियाना की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। साल 2025 में इलियाना के घर भी बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली हैं। इलियाना के पहले भी एक बच्‍चा है। इस बार ज्‍यादातर सिलेब्रिटीज के दूसरा बच्‍चा होगा।

इसे भी पढ़े   शादी से पहले नहीं बना पाएंगे शारीरिक संबंध,लिव-इन भी होगा बैन!इस देश ने उठाया कदम

रूही चतुर्वेदी
रूही चतुर्वेदी इंडियन एक्ट्रेस और मॉडल हैं। वो कुंडली भाग्य कैसे पॉपुलर शो में भी काम कर चुकी हैं। साल 2025 में रूही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। रूही ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ इस गुड न्यूज को शेयर किया था।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *