मां बनने वाली हैं आलिया भट्‌ट:हॉस्पिटल से फोटो शेयर कर अनाउंस की प्रेग्नेंसी

मां बनने वाली हैं आलिया भट्‌ट:हॉस्पिटल से फोटो शेयर कर अनाउंस की प्रेग्नेंसी

नई दिल्ली। एक्ट्रेस आलिया भट्ट मां बनने वाली हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। आलिया ने हॉस्पिटल की फोटो शेयर कर लिखा, ‘हमारा बेबी..जल्द आ रहा है’। फोटो में वे अल्ट्रासाउंड करवा रही हैं, जिसमें पति रणबीर भी उनके साथ नजर आ रहे हैं। फिलहाल आलिया-रणबीर लंदन में हैं। इस खबर के आते ही इंडस्ट्री के उनके दोस्तों से लेकर फैंस तक कपल को बधाई दे रहे हैं।

rajeshswari

2017 में ‘ब्रह्मास्त्र’ के सेट पर हुई थी मुलाकात
रणबीर और आलिया ने इसी साल 14 अप्रैल को परिवार और कुछ खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी। 2017 में ब्रह्मास्त्र फिल्म के सेट पर मुलाकात के बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया। डेटिंग के 5 साल बाद उन्होंने शादी की।

रणबीर-आलिया के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
रणबीर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में लव रंजन की अनटाइटल्ड रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इसमें वे श्रद्धा कपूर के साथ नजर आएंगे। वे अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन’ का भी हिस्सा हैं। इस फिल्म में आलिया भट्‌ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी लीड रोल में हैं। यह फिल्म रणबीर और आलिया की साथ में पहली फिल्म होगी, जो 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

वहीं आलिया ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी। आलिया फिलहाल लंदन में अपने पहले इंटरनेशनल प्रोजेक्ट ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ की शूटिंग कर रही हैं।

इसे भी पढ़े   'हिंदुस्तान रखते,इंडिया रखते,शिवशक्ति क्यों?',चंद्रयान-3 के लैंडिंग प्वाइंट का नाम रखे जाने पर मौलाना सैफ ने उठाए सवाल
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *