गोरखपुर जिले के 676 हिस्ट्रीशीटर लापता,पुलिस के बुलाने पर भी नहीं आए
गोरखपुर। गोरखपुर जिले के 676 हिस्ट्रीशीटर लापता हैं। दरअसल, रविवार को होने वाले दुराचारी सभा में जिले के 1520 हिस्ट्रीशीटरों में से अभी तक 844 ही थाने पर पहुंचे हैं। हिस्ट्रीशीटर थाने क्यों नहीं आ रहे हैं,इसको लेकर कई तरह की बात सामने आ रही हैं।
कहा जा रहा है कि इनमें कुछ तो जेल में है, जबकि जो दबंग हैं, वे पुलिस के बुलावे को नजरअंदाज कर रहे हैं। अब पुलिस ने इनके जमानतदारों को बुलाने का फैसला किया है।
जानकारी के मुताबिक, एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा के निर्देश पर सभी थानों पर रविवार को दुराचारी सभा आयोजित कर हिस्ट्रीशीटरों को बुलाया जा रहा है। इस सत्यापन के दौरान ही सामने आया है कि जिले के तमाम हिस्ट्रीशीटर थाने नहीं आना चाह रहे हैं।
उन्हें लग रहा है कि पुलिस उन्हें जमीन पर दरी बिछाकर बैठाएगी, जिससे जब उनकी फोटो सामने आएगा, तब उनका भौकाल खत्म हो जाएगा। इसलिए वे थानेदार से लेकर बीट सिपाही तक से सेटिंग करने में जुटे हैं।
दुराचारियों की सभा में थाने के सभी सीसीटीएनएस मुंशी व कंप्यूटर ऑपरेटर संबंधित उपनिरीक्षक/बीपीओ बैठकर एचएस/गैंग रजिस्टर को दुरुस्त करा रहे हैं। सीसीटीएनएस के आईएफ 12, आईआईएफ 13,आईआईएफ 14 फार्म एवं एचएस को प्रहरी एप में भरा जा रहा है।
चार सभा में जो दुराचारी नहीं आएंगे, उनके जमानतदारों की पांचवी सभा, जिसका नाम ‘जमानतदार सभा’ होगा, उसमें बुलाया जाएगा और इन सभी को 107/116 में पाबंद करते हुए संबंधित दुराचारियों को थाने में पेश करने के लिए चेताया जाएगा।