काशी में उमड़ा भक्तिभाव: पुलिस की व्यवस्था से अभिभूत हुए श्रद्धालु

काशी में उमड़ा भक्तिभाव: पुलिस की व्यवस्था से अभिभूत हुए श्रद्धालु

लगे ‘पुलिस प्रशासन ज़िंदाबाद’ के नारे

वाराणसी (जनवार्ता)। सावन के पहले सोमवार पर बाबा विश्वनाथ के दरबार में श्रद्धा और व्यवस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। जहां एक ओर देशभर से आए लाखों श्रद्धालु महादेव के दर्शन के लिए कतारबद्ध नजर आए, वहीं दूसरी ओर पुलिस-प्रशासन की चुस्त सुरक्षा और व्यवस्थित प्रबंधन ने सभी को प्रभावित किया।

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी वाराणसी स्वयं मैदान में उतरे और बाबा के दर्शन को आए शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन किया। प्रशासनिक सहयोग और व्यवस्था से अभिभूत होकर दर्शनार्थियों ने मौके पर “पुलिस प्रशासन ज़िंदाबाद” के नारे भी लगाए।

सुबह से ही बाबा विश्वनाथ मंदिर परिसर और आसपास के मार्गों पर श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। हर-हर महादेव के जयकारों के बीच भक्त महादेव की एक झलक पाने को बेताब नजर आए। प्रशासन ने दर्शन को सुचारु और निर्बाध बनाए रखने के लिए बैरिकेडिंग, चिकित्सा सहायता, पेयजल और छाया की व्यवस्था की थी।

श्रद्धालुओं ने कहा कि प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाएं इस बार पहले से कहीं बेहतर रहीं। काशी विश्वनाथ धाम की भव्यता और भक्तों की अटूट आस्था के बीच प्रशासन की मुस्तैदी एक मिसाल बनकर उभरी है।

इसे भी पढ़े   बस 10 द‍िन का समय दे दीज‍िए,Anil Ambani की कंपनी बेचने के ल‍िए RBI से गुजार‍िश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *