मऊ में सीमेंट से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया,पीआरडी जवान की मौत

मऊ में सीमेंट से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया,पीआरडी जवान की मौत

मऊ। यूपी के मऊ जिले में लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर खालिसपुर गांव के समीप शनिवार सुबह सीमेंट से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। इससे ट्रक में सवार पीआरडी जवान वाहन के अगले हिस्से में फंस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घायल जवान को बाहर निकाला और आननफानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

rajeshswari

इधर, क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को मौके से हटाया गया जिसके बाद आवागमन सामान्य रूप से बहाल हो सका। हलधरपुर थाना क्षेत्र के चकरा गांव निवासी प्रेमचंद सैनी (50) पुत्र स्वर्गीय छेदी सैनी पीआरडी जवान थे। नित्य की भांति शुक्रवार की रात कृषि मंडी की ड्यूटी कर शनिवार सुबह छह बजे घर के लिए निकले।

कृषि मंडी से ही वो बलिया जा रहे सीमेंट लदे ट्रक पर सवार हो गए। इसी दौरान सरायलखंसी थाना के अंतर्गत खालिसपुर गांव के समीप ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। हादसे के बाद ट्रक चालक और खलासी फरार हो गए। लेकिन पीआरडी जवान प्रेमचंद ट्रक के सामने वाले हिस्से में किनारे होने के कारण फंसे रह गए।
जवान के परिवार पर टूटा विपत्ति का पहाड़
दुर्घटनाग्रस्त ट्रक

मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ट्रक के अगले हिस्से को काटकर गंभीर रूप से घायल पीआरडी जवान को निकाला और उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान जवान की मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्रेमचंद सैनी के दो पुत्र और दो पुत्री हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। प्रेमचंद की मौत से परिजनों विपत्ति का पहाड़ टूट गया है। थानाध्यक्ष सरायलखंसी केके गुप्ता ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़े   क्यों डी-डॉलराइजेशन की तरफ बढ़ रही दुनिया,क्या रुपया बनेगा रिजर्व करेंसी?
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *