नदी किनारे बसे इलाकों में खतरा बढ़ा, गंगा फिर हुई भयावह

नदी किनारे बसे इलाकों में खतरा बढ़ा, गंगा फिर हुई भयावह

वाराणसी(जनवार्ता)। लगातार हो रही बारिश के चलते पूर्वांचल की नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। निचले क्षेत्रों में रह रहे लोगों के समक्ष एक बार फिर बाढ़ की चिंता प्रबल हो गई है। केंद्रीय जल आयोग की मध्य गंगा डिवीजन-III वाराणसी द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, बलिया, इलाहाबाद, चुनार सहित कई जिलों में गंगा का जलस्तर खतरे के स्तर के करीब पहुंच गया है। रिपोर्ट में आगामी दिनों में और वृद्धि की आशंका जताई गई है, जिससे बाढ़ का खतरा गहराने लगा है।

वाराणसी में गंगा का जलस्तर 67.72 मीटर
रिपोर्ट के अनुसार सोमवार सुबह 8 बजे तक वाराणसी में गंगा का जलस्तर 67.72 मीटर दर्ज किया गया, जबकि खतरे का स्तर 71.262 मीटर है। पिछले 24 घंटों में शहर में 45 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जिससे जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। इसी प्रकार मिर्जापुर में गंगा 73.35 मीटर तक पहुंच गई है, जहां 63 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

गाजीपुर और बलिया में भी तेजी से बढ़ा जलस्तर
गाजीपुर में गंगा का जलस्तर 60.41 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जो खतरे के स्तर 63.105 मीटर से महज ढाई मीटर नीचे है। बलिया में यह आंकड़ा 56.54 मीटर रहा, जबकि चेतावनी स्तर 56.615 मीटर और खतरे का स्तर 57.615 मीटर है। बुलेटिन में अनुमान है कि 15 जुलाई तक बलिया में जलस्तर 57.5 मीटर तक पहुंच सकता है।

अन्य नदियां भी उफान पर
गंगा के अलावा वरुणा, चूनार और नारायणपुर में भी जलस्तर में बढ़ोतरी देखी गई है। वरुणा नदी का जलस्तर 67.72 मीटर, चूनार में 70.25 मीटर और नारायणपुर में 69.85 मीटर दर्ज किया गया है। सभी स्थानों पर जलस्तर राइजिंग ट्रेंड में है।

इसे भी पढ़े   वाराणसी दौरे पर आए जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बाढ़ पीड़ितों को रहत सामग्री वितरित की

अधिक वर्षा वाले क्षेत्र
बुलेटिन के अनुसार मिर्जापुर (63 मिमी), नारायणपुर (56 मिमी), कसमाबाद (55 मिमी), चूनार (40.8 मिमी), बेलन लालगंज (37.4 मिमी) और वाराणसी (45 मिमी) में भारी वर्षा दर्ज की गई, जिससे नदियों के उफान की स्थिति बनी है।

प्रशासन अलर्ट मोड में
जल स्तर में लगातार वृद्धि को देखते हुए संबंधित जिलों के प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है। तटीय इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है तथा बाढ़ चौकियों को सक्रिय किया जा रहा है। संभावित प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को सतर्क रहने और राहत शिविरों की तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं।


#बाढ़_चेतावनी #गंगा_जलस्तर #वाराणसी #मिर्जापुर #गाजीपुर #बलिया #CentralWaterCommission #FloodAlert #GangaRiver #Monsoon2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *