एसएमएस में एआई, डिज़ाइन थिंकिंग व एनालिटिक्स पर सात दिवसीय एफडीपी शुरू

एसएमएस में एआई, डिज़ाइन थिंकिंग व एनालिटिक्स पर सात दिवसीय एफडीपी शुरू

वाराणसी (जनवार्ता)। स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (एसएमएस), वाराणसी में शिक्षण में एकीकृत एआई, डिज़ाइन थिंकिंग और एनालिटिक्स पर आधारित सात दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) की शुरुआत हुई। उद्घाटन सत्र में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. एस. के. सिंह ने कहा कि एआई महज तकनीकी प्रगति नहीं, बल्कि ज्ञान प्राप्ति के तौर-तरीकों में दार्शनिक बदलाव है।

विशिष्ट अतिथि डॉ. बाला रामदुरई (सीईओ, स्पाइरेलिया) ने कहा कि डिज़ाइन थिंकिंग और डेटा एनालिटिक्स के साथ एआई का संयोजन शिक्षकों को शिक्षार्थी-केंद्रित समाधान तैयार करने में सक्षम बनाता है।

निदेशक प्रो. पी. एन. झा ने बताया कि यह कार्यक्रम शिक्षकों को वैश्विक स्तर पर सक्षम बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। संचालन डॉ. भावना सिंह व धन्यवाद ज्ञापन प्रो. पल्लवी पाठक ने किया। कार्यक्रम में एसएमएस के अधिशासी सचिव डॉ. एम.पी. सिंह सहित सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े   चौबेपुर : क्षत्रिय महासभा का उग्र प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *