वरिष्ठ अभिनेता-निर्माता धीरज कुमार का निधन, फिल्म और टेलीविजन जगत में शोक की लहर

वरिष्ठ अभिनेता-निर्माता धीरज कुमार का निधन, फिल्म और टेलीविजन जगत में शोक की लहर

मुंबई (जनवार्ता)। बॉलीवुड और टेलीविजन के चर्चित अभिनेता, निर्देशक एवं निर्माता धीरज कुमार का मंगलवार को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे और पिछले कुछ दिनों से गंभीर निमोनिया से पीड़ित थे। ICU में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रहते हुए उन्होंने आज सुबह अंतिम सांस ली।धीरज कुमार, जिनका असली नाम धीरज कोचर था, ने 1965 में अपने करियर की शुरुआत की थी और 1970 से 1984 तक उन्होंने पंजाबी फिल्मों में प्रमुख भूमिका निभाई। हिंदी सिनेमा में भी उन्होंने ‘हीरा पन्ना’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘बहरूपिया’ और ‘स्वामी’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया।

अभिनय के साथ-साथ उन्होंने टेलीविजन प्रोडक्शन के क्षेत्र में भी बड़ा योगदान दिया। उन्होंने 1986 में Creative Eye नाम से प्रोडक्शन हाउस की स्थापना की, जिसने ‘ओम नमः शिवाय’, ‘श्री गणेश’, ‘जय संतोषी मां’ जैसे अनेक लोकप्रिय धारावाहिक बनाए।

धीरज कुमार की अंतिम सार्वजनिक उपस्थिति हाल ही में नवी मुंबई के इस्कॉन मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में हुई थी, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा किया और सनातन संस्कृति के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की थी।उनके निधन से फिल्म और टीवी जगत में शोक की लहर है। कई कलाकारों और प्रशंसकों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।धीरज कुमार के परिवार और प्रियजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदना। भारतीय मनोरंजन जगत में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।

इसे भी पढ़े   Maha Navami 2023 : नवरात्रि महानवमी आज, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *