किराना व्यवसायी वृद्धा से बाइक सवार बदमाशों ने छीना मंगलसूत्र, पुलिस जांच में जुटी

किराना व्यवसायी वृद्धा से बाइक सवार बदमाशों ने छीना मंगलसूत्र, पुलिस जांच में जुटी

वाराणसी (जनवार्ता)। मिर्जामुराद क्षेत्र के भिखारीपुर गांव में मंगलवार दोपहर बाइक सवार दो बदमाशों ने 60 वर्षीय वृद्ध महिला से मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गए। महिला तुलसा प्रजापति एक गुमटी में किराना दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करती हैं।

जानकारी के अनुसार, दो युवक दुकान पर पहुंचे और बिस्किट व पानी खरीदकर आराम से खाने-पीने के बाद महिला के पीछे-पीछे पास के ट्यूबवेल तक पहुंच गए, जहां वह स्नान कर रही थीं। इसी दौरान एक बदमाश ने गले में कीड़ा होने का बहाना बनाकर उनका ध्यान भटकाया और गले से मंगलसूत्र नोचकर फरार हो गया।महिला की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग एकत्र हुए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

मौके पर पहुंचे एसीपी राजातालाब और मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले।थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने बढ़ती छिनैती की घटनाओं को लेकर पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।

इसे भी पढ़े   महिलाओं के साथ हो रहे अपराध पर पुलिस सख्‍त, दोषियों पर हो रही तेज कार्रवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *