नेशनल स्पीड स्केटिंग चैंपियनशिप में बरेका के खिलाड़ियों ने बढ़ाया प्रदेश का मान

नेशनल स्पीड स्केटिंग चैंपियनशिप में बरेका के खिलाड़ियों ने बढ़ाया प्रदेश का  मान

वाराणसी (जनवार्ता)। कोलकाता में संपन्न 9वीं रैंकिंग ओपन नेशनल स्पीड स्केटिंग चैंपियनशिप में बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 01 गोल्ड, 02 सिल्वर और 02 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए। इस उपलब्धि से न सिर्फ बरेका बल्कि पूरे प्रदेश का मान बढ़ा है।उत्तर प्रदेश की टीम की ओर से बरेका के अक्षय दीप उपाध्याय ने 1000 मीटर की प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल और 500 मीटर में सिल्वर मेडल जीतकर सबका ध्यान खींचा।

इशिका उपाध्याय ने 1000 मीटर में सिल्वर मेडल, जबकि अर्चना उपाध्याय ने वन लैप रेस में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।खास बात यह रही कि कोच फरजम हुसैन ने भी प्रतियोगिता में भाग लेते हुए 02 सिल्वर और 01 ब्रॉन्ज मेडल जीते, जो खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना।बरेका के कुल 07 खिलाड़ियों ध्रुवी त्रिपाठी, निहारा त्रिपाठी, विकास यादव, शिवन्या यादव, अक्षय दीप उपाध्याय, इशिका उपाध्याय और अर्चना उपाध्याय — ने उत्तर प्रदेश की ओर से इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में भाग लिया।

बरेका के जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उनकी मेहनत, अनुशासन और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कोच फरजम हुसैन, स्केटिंग ग्राउंड मैनेजर श्रीमती सीमा और सभी अभिभावकों को भी बधाई दी। संस्थान के सचिव आलोक कुमार सिंह सहित अन्य सदस्यों ने इस सफलता पर प्रसन्नता जताई और उम्मीद जताई कि ये खिलाड़ी भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इसे भी पढ़े   बनारस की सांझ में ‘जर्नलिज्म AI’ का उजास: राज्यसभा उपसभापति हरिवंश ने किया वरिष्ठ पत्रकार विजय विनीत की पुस्तक का लोकार्पण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *