केंद्र सरकार ने तय की 71 आवश्यक दवाओं की अधिकतम कीमत

केंद्र सरकार ने तय की 71 आवश्यक दवाओं की अधिकतम कीमत

कैंसर और डायबिटीज की दवाएं होंगी सस्ती

नई दिल्ली (जनवार्ता)। गंभीर बीमारियों के इलाज में अब मरीजों को आर्थिक राहत मिलेगी। केंद्र सरकार ने कैंसर, डायबिटीज और अन्य गंभीर बीमारियों में इस्तेमाल होने वाली 71 आवश्यक दवाओं की अधिकतम खुदरा कीमत तय कर दी है। यह फैसला राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) द्वारा लिया गया है, ताकि आम जनता को गुणवत्तापूर्ण और सस्ती दवाएं मिल सकें।

कीमतों में की गई यह कटौती लंबे समय तक इलाज करा रहे उन मरीजों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगी, जो महंगी दवाओं के कारण आर्थिक रूप से जूझते रहे हैं। इन दवाओं में कैंसर की कीमोथेरेपी से जुड़ी दवाएं, डायबिटीज कंट्रोल करने वाली दवाएं और गंभीर संक्रमणों के लिए जरूरी मेडिकेशन शामिल हैं।

सरकार के इस कदम को स्वास्थ्य क्षेत्र में एक ठोस सुधार के रूप में देखा जा रहा है। इससे न केवल दवा कंपनियों और निजी अस्पतालों द्वारा मनमानी कीमत वसूले जाने पर लगाम लगेगी, बल्कि आम मरीजों को भी बेहतर और सुलभ इलाज का लाभ मिलेगा।

NPPA ने बताया कि यह मूल्य निर्धारण ड्रग्स प्राइस कंट्रोल ऑर्डर (DPCO) 2013 के तहत किया गया है। इस आदेश के अंतर्गत फार्मास्युटिकल कंपनियों को तय मूल्य से अधिक दर पर दवा बेचने की अनुमति नहीं है और उल्लंघन की स्थिति में उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

इसे भी पढ़े   AAP बोली- हमारे पार्षदों को पीटा गया, मनोज तिवारी ने कहा-'आप' ने की गुंडागर्दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *