जगतपुर इंटर कॉलेज में 63 लाख की लागत से बनने वाली प्रयोगशाला का विधायक ने किया शिलान्यास
वाराणसी (जनवार्ता)। रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जगतपुर स्थित जगतपुर इंटर कॉलेज में बुधवार को 63 लाख रुपये की लागत से बनने वाली नवीन प्रयोगशाला भवन के निर्माण हेतु भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय एवं जनप्रिय विधायक तथा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुनील पटेल ने विधिवत पूजा-अर्चना कर भूमि पूजन संपन्न कराया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। विशेष रूप से राष्ट्रीय सचिव युवा मंच अजीत पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच धीरेंद्र सिंह “सोनू”, प्रदेश महासचिव शिक्षक मंच डॉ. उमेश पटेल, क्षेत्रीय अध्यक्ष काशी क्षेत्र डॉ. नरेंद्र पटेल, विधानसभा अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान अलाउद्दीनपुर बसंत लाल पटेल, वरिष्ठ युवा नेता अभिमन्यु सिंह, जिला अध्यक्ष युवा मंच मानस कुमार सिंह, जिला महासचिव राजकुमार वर्मा, जोन अध्यक्ष दिनेश पटेल, डॉ. प्रेम पटेल, जदूवर पटेल (सेक्टर अध्यक्ष), श्यामबली पटेल (जिला महासचिव) और विनोद पटेल (जिला उपाध्यक्ष किसान मंच) समेत जिला, विधानसभा, सेक्टर, जोन और बूथ स्तर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस मौके पर विधायक डॉ. सुनील पटेल ने कहा कि यह प्रयोगशाला क्षेत्र के छात्रों के लिए एक बड़ी शैक्षणिक उपलब्धि होगी और आधुनिक विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देगी। उन्होंने सभी सहयोगियों और कार्यकर्ताओं को इस विकास कार्य में समर्थन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।