बरेका महाप्रबंधक ने दो कर्मचारियों को किया सम्मानित

बरेका महाप्रबंधक ने दो कर्मचारियों को किया सम्मानित

वाराणसी  (जनवार्ता)। बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) द्वारा इंजनों के निर्माण में उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने “महीने का सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी” पुरस्कार प्रदान किया।

rajeshswari

यह सम्मान गगन कुमार सिंह (सीनियर सेक्शन इंजीनियर, लोको टेस्ट शॉप) और अविनाश कुमार (सीनियर सेक्शन इंजीनियर, डिज़ाइन) को उनकी उत्कृष्ट कार्यकुशलता, नवाचार और समर्पण के लिए दिया गया।

गगन ने विद्युत इंजनों के परीक्षण, विशेष रूप से मोजांबिक के लिए तैयार इंजनों में ‘EMDEC’ फीचर के सफल परीक्षण में प्रमुख भूमिका निभाई। वहीं अविनाश ने मोजांबिक को निर्यातित इंजनों के निर्माण में तकनीकी समन्वय और समस्या समाधान में अहम योगदान दिया।

महाप्रबंधक ने पुरस्कार प्रदान करते हुए कहा कि ऐसे सम्मान कर्मचारी उत्साह बढ़ाते हैं और कार्यस्थल पर सकारात्मक वातावरण बनाते हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े   प्रयागराज एक्सप्रेस में जीआरपी सिपाही पर महिला यात्री के साथ छेड़छाड़ का आरोप, सस्पेंड
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *