नगर पंचायत गंगापुर में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
सैकड़ों नागरिकों ने लिया लाभ
वाराणसी (जनवार्ता) । नगर पंचायत गंगापुर कार्यालय परिसर में बुधवार को एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष स्नेह लता सेठ ने फीता काटकर किया। आयोजन हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के सहयोग से किया गया, जिसकी देखरेख अध्यक्ष प्रतिनिधि सत्यम सेठ ने की।शिविर में स्त्री रोग, नेत्र रोग, क्षय रोग (टीबी), और दंत रोग के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नगर क्षेत्र के सैकड़ों नागरिकों की निःशुल्क जांच, उपचार एवं दवाओं का वितरण किया गया। शिविर में उमड़ी भारी भीड़ से स्थानीय नागरिकों की स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का परिचय मिला।कार्यक्रम के समापन पर अध्यक्ष प्रतिनिधि सत्यम सेठ ने भविष्य में भी इस प्रकार के शिविरों के आयोजन की प्रतिबद्धता जताई।
उन्होंने कहा कि जनकल्याण के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए नगर वासियों को निरंतर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।शिविर में अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष सेठ एवं अधिशासी अधिकारी नवनीत कुमार ने संयुक्त रूप से धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।इस अवसर पर राजेश जैन, जयप्रकाश गुप्ता, हरेराम कसौधन, रजत सिंह, श्याम सुंदर, अधिवक्ता प्रदीप सिंह, अजय जायसवाल, सुभाष गुप्ता, तथा रोहित मोदनवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता में स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का विशेष सहयोग रहा।