पहले वनडे में भारत की धमाकेदार जीत: इंग्लैंड को चार विकेट से हराया
नई दिल्ली (जनवार्ता) । भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट से जीत दर्ज की। इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, लेकिन मध्यक्रम में दीप्ति शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए मैच को भारत के पक्ष में मोड़ दिया। दीप्ति ने संयमित और जिम्मेदार पारी खेली, जबकि अमनजोत कौर ने 20 रन का योगदान देकर जीत की ओर आखिरी धक्का दिया। भारत ने 262 रन बनाकर मुकाबला चार विकेट से अपने नाम कर लिया।
इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।