वाराणसी में सर्पदंश से महिला की मौत
वाराणसी (जनवार्ता)। चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरिस्ती गांव में 35 वर्षीय महिला गीता देवी की सांप के डसने से मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब वह बारिश के दौरान अपने घर में सो रही थीं। परिजनों के अनुसार, रात में झमाझम बारिश हो रही थी और आशंका है कि सांप सूखी जगह की तलाश में घर में घुस आया था।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने तत्काल 108 एंबुलेंस सेवा को कॉल किया और गीता देवी को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना के बाद चौबेपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी की।