संकल्प संस्था की खिचड़ी और जल सेवा का कावड़ियों ने उठाया लाभ
वाराणसी (जनवार्ता)। सावन मास के दूसरे शनिवार को संकल्प संस्था, वाराणसी द्वारा भक्ति और सेवा का एक प्रेरणादायक आयोजन किया गया। संस्था ने संकटमोचन हनुमान मंदिर में भगवान को भोग अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, इसके पश्चात चौक क्षेत्र में खिचड़ी प्रसाद और शीतल जल का वितरण किया गया।
सेवा केंद्र कन्हैयालाल गुलालचंद सर्राफ प्रतिष्ठान के सामने स्थापित किया गया था, जहाँ सुबह से ही श्रद्धालुओं, दुकानदारों, श्रमिकों और तीर्थयात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। खिचड़ी और शीतल जल पाकर श्रद्धालुओं के चेहरों पर संतोष और आभार का भाव स्पष्ट झलक रहा था।
काशी विश्वनाथ धाम की ओर बढ़ते कांवड़ियों और श्रद्धालुओं ने चौक मार्ग पर सेवा केंद्र पर रुककर प्रसाद ग्रहण किया। उमस भरे वातावरण में इस सेवा ने उन्हें नई ऊर्जा और आत्मिक सुख प्रदान किया।
संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने इस अवसर पर कहा, “माँ अन्नपूर्णा और संकटमोचन हनुमान जी की कृपा से हमारा उद्देश्य यह है कि कोई भी भूखा न सोए। हम हर जरूरतमंद तक अन्न और सहयोग पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
ज्ञातव्य हो कि संकल्प संस्था सावन मास के प्रत्येक शनिवार को यह सेवा लगातार कर रही है, जो अब काशी की सेवा परंपरा का हिस्सा बन चुकी है।
सेवा कार्य में ओपी चौधरी, उषा चौधरी और श्रीमती मृदुला अग्रवाल सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं का योगदान उल्लेखनीय रहा। इसमें
अनिल कुमार जैन (संरक्षक), गिरधर दास अग्रवाल (मद्रास क्लॉथ सेंटर), संजय अग्रवाल (गिरिराज), राजेन्द्र अग्रवाल (माड़ी वाले), संतोष अग्रवाल (कर्णघंटा), अमित श्रीवास्तव, प्रमोद, रंजनी यादव, भइया लाल, मनीष अग्रवाल सहित अन्य ने भाग लिया ।