प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे को लेकर तैयारियां तेज

प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे को लेकर तैयारियां तेज

वाराणसी (जनवार्ता )। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी वाराणसी दौरे को लेकर प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री 2 अगस्त को काशी आ सकते हैं। उनके संभावित दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन से लेकर संबंधित विभागों तक ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।प्रधानमंत्री इस बार भी अपने संसदीय क्षेत्र को हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात दे सकते हैं।

rajeshswari

प्रस्तावित योजनाओं में बुनियादी ढांचे को मजबूती देने वाले कई अहम प्रोजेक्ट शामिल हैं, जिनमें सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यटन से जुड़ी परियोजनाएं प्रमुख हैं।बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री दौरे के दौरान कुछ नई परियोजनाओं की नींव रखेंगे, वहीं पूर्व में शुरू हुई योजनाओं का लोकार्पण भी किया जाएगा। इस सिलसिले में कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण और सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने की प्रक्रिया चल रही है।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 में भारी बहुमत से जीत के बाद यह उनका पहला काशी दौरा होगा, जिस पर पूरे देश की नजरें टिकी होंगी। प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है और सुरक्षा एजेंसियों ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

इसे भी पढ़े   रुपये के विवाद में हुई थी व्यापारी की हत्या,गैंगस्टर पंकज ने रची थी साजिश
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *