संडे फॉर साइकिल: केंद्रीय मंत्री ने युवाओं संग चलाई साइकिल
हर रविवार साइक्लिंग का लिया संकल्प
वाराणसी (जनवार्ता)। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) परिसर में रविवार को ‘नशा मुक्त युवा फॉर विकसित भारत’ अभियान के तहत ‘संडे फॉर साइकिल’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशामुक्त, स्वस्थ और पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था।
इस आयोजन में हजारों छात्र-छात्राओं, स्थानीय युवाओं और कई प्रतिष्ठित अतिथियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की सबसे खास बात केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया की सक्रिय सहभागिता रही। उन्होंने न केवल हरी झंडी दिखाकर साइक्लिंग की शुरुआत की, बल्कि खुद भी साइकिल चलाकर युवाओं के साथ कदम मिलाया और उन्हें प्रेरित किया।
अपने प्रेरणादायक संबोधन में मंत्री मांडविया ने कहा कि देश को प्रगति की दिशा में ले जाने के लिए युवाओं का स्वस्थ, नशा मुक्त और अनुशासित जीवन आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी को हर रविवार एक घंटा साइकिल चलाने का संकल्प लेना चाहिए। इससे न केवल शरीर स्वस्थ रहेगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक एकता को भी बल मिलेगा।
कार्यक्रम में खेल राज्य मंत्री, अन्य कैबिनेट मंत्री, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। सभी ने साइक्लिंग में भाग लेकर ‘स्वस्थ भारत’ के संकल्प को साझा किया।
कार्यक्रम के दौरान ‘नशा मुक्त युवा’ विषय पर आधारित जागरूकता पोस्टर, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और छात्रों द्वारा बनाई गई प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनीं। युवाओं को मादक पदार्थों से दूर रहने और समाज में जागरूकता फैलाने की शपथ भी दिलाई गई।
यह आयोजन न केवल फिटनेस के लिए बल्कि पर्यावरण संरक्षण के संदेश को लेकर भी अहम रहा। आयोजकों ने बताया कि यह पहल हर रविवार जारी रहेगी, ताकि फिट इंडिया मूवमेंट को और मजबूती मिल सके।
कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि एक साइकिल चलाकर न सिर्फ शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है, बल्कि समाज और पर्यावरण के लिए भी सकारात्मक योगदान दिया जा सकता है।