जानिए,किस पुल पर हुआ बड़ा हादसा,किसकी गई जान और कौन हुआ घायल
वाराणसी। एक फ़िल्म शूटिंग के दौरान तेज रफ्तार गाड़ियों को चलते हुए देखा होगा लेकिन यह फिल्मों की शूटिंग की तरह ही मोटरसाइकिल सवार उड़ते हुए वरुणा नदी में जा गिरा और दूसरा जख्मी गंभीर हालत में पड़ा रहा1 यह कोई फ़िल्म की स्टोरी नहीं है बल्कि शहर में एक पुल पर घटना हुई है।
जानकारी के अनुसार कोनिया पुल पर मंगलवार को तेज रफ्तार मोटरसाइकिल हादसे का शिकार हो गई। मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक युवक गंगा नदी में जा गिरा, जबकि दूसरा सड़क पर लहूलुहान होकर पड़ा रहा।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं गंगा में गिरे युवक की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है।
घटना के बाद पुल पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे राहत व बचाव कार्य में बाधा आई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और युवक की पहचान सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है।