लाखों के आभूषण और नकदी के साथ चोर गिरफ्तार
वाराणसी (जनवार्ता)। सिगरा पुलिस ने चोरी के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए चोरी के मुख्य आरोपी शिवम उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी के लाखों रुपये के आभूषण, नकदी और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज डॉ ईशान सोनी ने बताया कि पकड़ा गया चोर शिवम उपाध्याय (25 वर्ष), मिर्जापुर के अदलहाट थाना क्षेत्र के विशेषपुर माफी, नरायनपुर का निवासी है। उसे मंगलवार को एनईआर पार्किंग, सिगरा से गिरफ्तार किया गया।
एसीपी ने बताया कि 12 जून को सिगरा थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, 28 मई 2025 की शाम करीब 7 बजे वादी के घर में डुप्लीकेट चाबी से चोरी हुई थी। चोरों ने 1,75,000 रुपये नगद, 18 ग्राम की सोने की चेन, 22 ग्राम का सोने का ब्रेसलेट, एक पोखराज की सोने की अंगूठी, एक डायमंड रिंग और महत्वपूर्ण दस्तावेज चुराए थे। इसके अलावा, वादी की बजाज पल्सर मोटरसाइकिल (रजि. नं. UP 65 BQ 7770) भी घर के बाहर से चोरी हो गई थी।
इस घटना के बाद सिगरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से जांच शुरू की। जांच में पता चला कि चोरी का मुख्य आरोपी कोई और नहीं, बल्कि वादी के घर डेढ़ महीने पहले तक काम करने वाला शिवम उपाध्याय था। पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद शिवम को धर दबोचा और उसकी निशानदेही पर चोरी का सारा माल बरामद कर लिया। बरामदगी में 4.5 लाख रुपये कीमत के आभूषण, 1,15,720 रुपये नकद और चोरी की मोटरसाइकिल शामिल है।
गिरफ्तारी और बरामदगी में शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्र, उ.नि. विकल शांडिल्य, उ.नि. पुष्कर दुबे, कांस्टेबल नीरज मौर्या, वीरेंद्र यादव, अखिलेश कुमार गिरि, प्रशांत तिवारी और सर्विलांस सेल शामिल रहे।
यह कार्रवाई वाराणसी पुलिस की अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है, जिससे शहर में अपराधियों के बीच दहशत का माहौल है।