रिक्रूट ट्रेनिंग कोर्स का पुलिस आयुक्त ने किया शुभारंभ

रिक्रूट ट्रेनिंग कोर्स का पुलिस आयुक्त ने किया शुभारंभ

नवचयनित आरक्षियों को दिए दिशा-निर्देश

वाराणसी (जनवार्ता)। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मंगलवार को नवचयनित आरक्षियों के रिक्रूट ट्रेनिंग कोर्स का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस की गौरवशाली परंपरा, कर्तव्यपरायणता और व्यावसायिक दक्षता का हिस्सा बनने पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण काल जीवन का स्वर्णिम अवसर है, जिसमें न केवल शारीरिक और मानसिक बल्कि तकनीकी क्षमताओं का भी समुचित विकास होता है।

पुलिस आयुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि आज के साइबर युग में अपराध की प्रवृत्ति तेजी से बदल रही है। ऐसे में पुलिसकर्मियों को अपराधियों से एक कदम आगे रहने के लिए तकनीकी रूप से दक्ष होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में संविधान, कानून, सीडीआर विश्लेषण, सर्विलांस तकनीक और साइबर सुरक्षा जैसे आधुनिक विषयों पर गहन अध्ययन कराया जाएगा। प्रशिक्षुओं को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों और अनुभवी प्रशिक्षकों से मार्गदर्शन मिलेगा जो उनके व्यवहारिक और बौद्धिक विकास में सहायक होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रशिक्षण अवधि में अनुशासन, सहयोग और आत्मविकास पर विशेष बल दिया जाएगा। पूरा प्रशिक्षण परिसर सीसीटीवी कैमरों से युक्त है, अतः प्रशिक्षुओं को प्रत्येक गतिविधि के प्रति सजग और उत्तरदायी रहना होगा। साथ ही सोशल मीडिया नीति का सख्ती से पालन करते हुए किसी भी प्रकार की जानकारी, फोटो या वीडियो को सार्वजनिक न करने की हिदायत दी गई। पुलिस आयुक्त ने यह भी बताया कि जिन प्रशिक्षुओं के पास बी टेक या अन्य तकनीकी योग्यताएं हैं, उनके लिए पुलिस सेवा में आगे बढ़ने की विशेष संभावनाएं हैं। प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को पुरस्कार, मेडल और सम्मान देकर प्रोत्साहित किया जाएगा।

इसे भी पढ़े   मिर्जामुराद में एक ही रात दो घरों में लाखों का आभूषण चोरी

अपने संबोधन के अंत में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने सभी नवचयनित आरक्षियों से पूरे मनोयोग, ईमानदारी और अनुशासन के साथ प्रशिक्षण में भाग लेने और उत्तर प्रदेश पुलिस की गरिमा को बनाए रखने की अपील की। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त (लाइन्स) प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त (लाइन्स) वैभव बांगर, सहायक पुलिस आयुक्त (लाइन्स)  ईशान सोनी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *