पूर्व प्रधानमंत्री आबे की ‘हालत गंभीर’:जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा

पूर्व प्रधानमंत्री आबे की ‘हालत गंभीर’:जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा कि गोली लगने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की ‘‘हालत गंभीर’’ है। उन्होंने आबे के ठीक होने की उम्मीद जतायी।
आबे को शुक्रवार को पश्चिमी जापान में एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान भाषण देते वक्त गोली मारी गयी। स्थानीय दमकल अधिकारी मोकोतो मोरिमोतो ने बताया कि आबे को विमान से एक अस्पताल ले जाते वक्त उनकी सांस नहीं चल रही थी और हृदय गति रुक गयी थी।
घटना के बाद किशिदा एक चुनाव प्रचार स्थल से तोक्यो लौट आए हैं। वह और आबे एक ही राजनीतिक दल के हैं।
किशिदा ने प्रधानमंत्री कार्यालय में पत्रकारों से कहा कि आबे का उत्कृष्ट उपचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं दिल से पूर्व प्रधानमंत्री के ठीक होने की दुआ कर रहा हूं।’’
किशिदा ने इस हमले को ‘‘कायराना और बर्बर’’ बताया और कहा कि चुनावी अभियान के दौरान हुआ यह अपराध पूरी तरह अक्षम्य है।
पुलिस ने नारा में घटनास्थल पर संदिग्ध शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   बैंक में फोन नंबर अपडेट न करने पर 57 लाख रुपये का नुकसान,कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *