आलिया भट्ट ने पूरी की ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ की शूटिंग:रणबीर से बोलीं-मैं घर आ रही हूं बेबी

आलिया भट्ट ने पूरी की ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ की शूटिंग:रणबीर से बोलीं-मैं घर आ रही हूं बेबी

नई दिल्ली। आलिया भट्‌ट ने अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन की शूटिंग पूरी कर ली है। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर गैल गेडोट और क्रू के साथ कुछ फोटोज शेयर की है। साथ ही गैल ने भी आलिया के साथ सेल्फी को रीपोस्ट कर बहुत सारा प्यार दिया है। नेटफ्लिक्स की फिल्म में आलिया, गैल और जेमी डोर्नन के साथ नजर आएंगी।

rajeshswari

आलिया ने लिखा खास पोस्ट
आलिया ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “हार्ट ऑफ स्टोन- तुम मेरे दिल में हो। खूबसूरत गैल गेडोट और मेरे डायरेक्टर टॉम हार्पर को थैंक्यू। जेमी डोर्नन आज आपको बहुत मिस किया और फिल्म की सारी टीम को थैंक्यू मुझे इतना अच्छा एक्सपीरियंस देने के लिए। मैं हमेशा आपके प्यार और केयर के प्रति शुक्रगुजार रहूंगी जो आप सबने मुझे दिया। अब बस फिल्म देखने का इंतजार कर रही हूं। लेकिन अब…मैं घर आ रही हूं बेबी।”

आलिया को मिस कर रही हैं गैल गेडोट
फोटो में आलिया समुद्र के किनारे गैल को हग करते हुए नजर आ रही हैं। दूसरे फोटो में एक्ट्रेस क्रू मेंबर्स के साथ दिख रही हैं। साथ ही आलिया ने एक शॉट फिल्म करते हुए और सेट से चेयर की एक झलक शेयर की है। पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए गैल ने लिखा, ‘हम आपको मिस कर रहे हैं।’ वहीं आलिया की मां सोनी राजदान ने हार्ट इमोजी कमेंट किए।

गैल ने आलिया के लिए लिखा प्यारा पोस्ट
गैल ने अपनी सोशल मीडिया स्टोरी पर आलिया के साथ वही फोटो शेयर की और लिखा, ‘बहुत प्यार…इस प्यारी सी लड़की आलिया को, जिसने हॉर्ट ऑफ स्टोन फिल्म का रैपअप कर दिया। आलिया बेहतरीन टेलेंट के साथ बहुत ही अच्छी इंसान हैं।’ आलिया ने इस पर रिएक्ट किया, ‘इतनी अच्छी इंसान होने के लिए थैंक्यू।’

इसे भी पढ़े   लंका थाना क्षेत्र के नारिया में माँ बेटी मर्डर की राज उजागर हुआ

आलिया भट्ट के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
टॉम हार्पर की फिल्म नेटफ्लिक्स के लिए एक नई स्पाई फ्रेंचाइजी हो सकती है। अगर फिल्म सक्सेसफुल रही तो इसके सीक्वल में भी आलिया नजर आ सकती हैं। एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया,रणबीर कपूर संग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है और एक्ट्रेस रणवीर सिंह के साथ ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के अलावा फिल्म ‘डार्लिंग्स’ में भी नजर आने वाली हैं।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *