प्रधानमंत्री के आगमन से पहले पुलिस आयुक्त व जिलाधिकारी ने किया सभास्थल का निरीक्षण

प्रधानमंत्री के आगमन से पहले पुलिस आयुक्त व जिलाधिकारी ने किया सभास्थल का निरीक्षण

वाराणसी (जनवार्ता)। सेवापुरी स्थित प्रस्तावित सभास्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित आगमन को लेकर सुरक्षा और सुविधाओं को अंतिम रूप देने की दिशा में प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में गुरुवार को पुलिस आयुक्त श्री मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम स्थल, वाहन पार्किंग, प्रवेश द्वार, स्टेज, जर्मन हैंगर और हेलीपैड आदि चिन्हित स्थानों की विस्तार से समीक्षा की गई। पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिया कि आगंतुकों की सुविधा हेतु ऐसी पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे किसी को भी 500 मीटर से अधिक पैदल न चलना पड़े। दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिकों के लिए ई-रिक्शा सेवा की व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिए गए।

सुरक्षा व्यवस्था के तहत कार्यक्रम स्थल व आसपास के क्षेत्र में निवासरत व कार्यरत लोगों का सत्यापन करने, बैरिकेटिंग, ड्रोन सर्विलांस, अग्निशमन यंत्रों की व्यवस्था, आपात निकासी मार्ग और वैकल्पिक रूट चिह्नित करने जैसे आवश्यक निर्देश जारी किए गए। कार्यक्रम स्थल पर सूचनात्मक साइन बोर्ड लगाने पर भी बल दिया गया।

निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था/मुख्यालय) श्री शिवहरी मीना सहित अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े   चंदौली : 40 शस्त्रधारियों के लाइसेंस रद्द करने की सिफारि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *