समाधान दिवस पर थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने सुनी फरियादें
वाराणसी (जनवार्ता)। सिंधोरा थाना पर आज शनिवार को सिंधोरा थाना प्रांगण में आयोजित समाधान दिवस में *थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र त्रिपाठी* ने बड़ी गंभीरता से फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उनके साथ *सिंधोरा कस्बा प्रभारी रोहित कुमार पटेल* और क्षेत्र के सभी लेखपाल व *राजस्व निरीक्षक* भी उपस्थित रहे।
*थाना प्रभारी ने आए हुए सभी प्रार्थना पत्रों पर तत्काल जानकारी लेने और उन पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। समाधान दिवस का उद्देश्य जनता की शिकायतों का मौके पर ही निवारण करना और उन्हें न्याय दिलाना है* ।