श्रद्धालुओं की जान खतरे में: काशी विश्वनाथ मार्ग पर खुले बिजली बॉक्स, लटके तार

श्रद्धालुओं की जान खतरे में: काशी विश्वनाथ मार्ग पर खुले बिजली बॉक्स, लटके तार

वाराणसी, (जनवार्ता)
सावन के पवित्र महीने में जहां एक ओर लाखों श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन को उमड़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग की घोर लापरवाही किसी बड़े हादसे को न्योता दे रही है। मैदागिन से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तक जाने वाले मुख्य मार्ग पर कई स्थानों पर खुले बिजली बॉक्स और लटके हुए तार श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं।

बारिश के इस मौसम में गीली सड़कों के बीच इन खुले तारों का खतरा और भी बढ़ गया है। यह मार्ग कांवड़ यात्रियों और अन्य श्रद्धालुओं की आवाजाही का प्रमुख रास्ता है, ऐसे में हर दिन हज़ारों लोग इस जानलेवा खतरे से होकर गुजरने को मजबूर हैं।

जब जनवार्ता ने इस मामले को लेकर चौक उपखंड के बिजली विभाग के अधिकारी आरबी शर्मा से बात की, तो उन्होंने पूरे मामले से अनभिज्ञता जाहिर कर दी। उनका यह बयान विभागीय उदासीनता और गैर-जिम्मेदाराना रवैये को दर्शाता है।

स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं का सवाल है कि आखिर प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार क्यों कर रहा है? क्या श्रद्धालुओं की सुरक्षा अब भगवान भरोसे छोड़ दी गई है?

जनवार्ता की अपील:
प्रशासन और संबंधित विभाग इस मामले को गंभीरता से लें और अविलंब मरम्मत कार्य कराए ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके। सावन का यह पुण्य पर्व कहीं अफ़सोस में न बदल जाए।

#काशी_की_लापरवाही
#श्रद्धालुओं_की_सुरक्षा
#खुले_बिजली_तार
#काशी_विश्वनाथ_मार्ग
#जनवार्ता_रिपोर्ट

इसे भी पढ़े   Crime Report: घर में सोने का घड़ा बता कर साढ़े आठ लाख ठगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *