सीएम ने पीएम की प्रस्तावित रैली स्थल का लिया जायजा
सेवापुरी में जनसभा की तैयारियों को बताया अहम
वाराणसी (जनवार्ता )। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 2 अगस्त को प्रस्तावित वाराणसी दौरे को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को काशी आगमन पर रैली स्थल सेवापुरी के बनौली गांव पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।
अपने दो दिवसीय वाराणसी प्रवास के दौरान सीएम योगी मंगलवार सुबह भी पूरी तरह सक्रिय नजर आए। उन्होंने सुबह करीब साढ़े नौ बजे पुलिस लाइन ग्राउंड से हेलिकॉप्टर द्वारा सेवापुरी स्थित जनसभा स्थल के लिए उड़ान भरी। बनौली गांव में बनाए गए हेलीपैड पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री सीधे जनसभा पंडाल स्थल पहुंचे।
सीएम ने सभा स्थल, आसपास की सड़कों और पार्किंग व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीएम की यात्रा को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। साथ ही पार्किंग, सुरक्षा, जनसुविधाओं और ट्रैफिक रूट प्लान को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह रैली पूर्वांचल के लिए विशेष महत्व रखती है और इसमें भारी जनसमूह के शामिल होने की संभावना है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को समन्वय बनाकर समयबद्ध कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरे में वाराणसी को कई सौगातें देंगे और विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे। उनकी जनसभा को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस और पार्टी संगठन दिन-रात जुटे हैं।