वाराणसी : तितली गैंग का सरगना मुठभेड़ में गिरफ्तार

वाराणसी : तितली गैंग का सरगना मुठभेड़ में गिरफ्तार

साथी समीर ने किया सरेंडर

वाराणसी (जनवार्ता)। भेलूपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात कुख्यात तितली गैंग और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान हुई जवाबी फायरिंग में गैंग का सरगना सचिन रावत पुलिस की गोली से घायल हो गया, जबकि उसका साथी समीर बिना प्रतिरोध के गिरफ्तार कर लिया गया। सचिन को पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं समीर को भेलूपुर थाने लाया गया है।

मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एडीसीपी सरवणन टी. और एसीपी गौरव कुमार मौके पर पहुंच गए। पुलिस के अनुसार, तितली गैंग शहर में बंद मकानों को निशाना बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। सचिन रावत पर 16 और उसके साथी समीर पर 9 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। दोनों हाल ही में दुर्गाकुंड क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात में वांछित थे।

घटना रात करीब 12 बजे की है, जब भेलूपुर पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान बाइक सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वे भाग निकले। पुलिस को संदेह हुआ, तो पीछा किया गया। लंका थाना पुलिस ने आगे से घेराबंदी की। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। गोली एक पुलिसकर्मी के कान के पास से निकल गई, लेकिन वह बाल-बाल बच गया।

पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में इंस्पेक्टर की पिस्टल से चली गोली सचिन रावत के पैर में लगी, जिससे वह बाइक से गिर पड़ा। मौके पर ही पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया, जबकि समीर ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।

इसे भी पढ़े   सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में बी.एड. द्वितीय वर्ष की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में प्रारंभ

पूछताछ में सामने आया कि सचिन ‘तितली गैंग’ का सरगना है, जिसमें आठ से दस सक्रिय अपराधी शामिल हैं। यह गैंग सुनसान इलाकों में स्थित बंद मकानों को खासतौर पर निशाना बनाता है। फिलहाल गैंग के अन्य सदस्य फरार हैं और उनकी तलाश में दबिश जारी है।

एडीसीपी सरवणन टी. ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और जल्द ही गिरोह के बाकी सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

#वाराणसी
#तितलीगैंग
#मुठभेड़
#गैंगस्टरगिरफ्तार
#पुलिसकार्रवाई
#सचिनरावत
#समीरगिरफ्तार
#भेलूपुरपुलिस
#उत्तरप्रदेशपुलिस
#चोरीकागिरोह
#लाइवमुठभेड़
#पुलिसVsगैंग
#फायरिंग
#अपराधपरकड़ा
#गिरोहकीगिरफ्तारी
#चोरीकीघटना
#दुर्गाकुंडचोरी
#पुलिससुरक्षा
#उत्तरप्रदेशसमाचार
#जनवार्ता न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *