मिर्जामुराद में कुएं की सफाई पर पुलिस ने लगाई रोक, मामला फिलहाल शांत

मिर्जामुराद में कुएं की सफाई पर पुलिस ने लगाई रोक, मामला फिलहाल शांत

2 अगस्त के बाद राजस्व टीम की मौजूदगी में होगी नापी

rajeshswari

मिर्जामुराद (जनवार्ता) । कस्बे के सार्वजनिक धर्मशाला परिसर में स्थित प्राचीन कुएं की सफाई को लेकर बुधवार को पुलिस और ग्रामीणों के बीच तनाव की स्थिति बन गई। ग्रामीणों द्वारा श्रमदान के माध्यम से कुएं की सफाई शुरू किए जाने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्य रुकवा दिया, जिससे स्थानीय लोगों और व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। स्थिति तब और तनावपूर्ण हो गई जब समाजसेवी संतोष तिवारी उर्फ पप्पू को पुलिस थाने ले गई। बाद में विरोध के चलते उन्हें छोड़ दिया गया।

ग्रामीणों का कहना है कि धर्मशाला परिसर का यह कुआं वर्षों पुराना है और जनहित में इसकी सफाई की जा रही थी। आरोप लगाया गया कि परिसर में एक वर्ग विशेष द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा है, जिस पर पहले कभी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जबकि अब जब ग्रामीण सफाई कर रहे हैं, तो पुलिस ने हस्तक्षेप किया। ग्रामीणों ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

करीब एक घंटे तक स्थल पर पंचायत चली, जिसके बाद थाना प्रभारी प्रमोद पांडे ने हस्तक्षेप करते हुए आश्वासन दिया कि 2 अगस्त को प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे के बाद राजस्व विभाग की टीम की मौजूदगी में स्थल की नापी कराई जाएगी और तब तक किसी भी पक्ष को कोई निर्माण या हस्तक्षेप की अनुमति नहीं दी जाएगी। थाना प्रभारी के इस आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।

व्यापार मंडल अध्यक्ष उपेंद्र सिंह “पिंटू” और समाजसेवी संतोष तिवारी “पप्पू” ने प्रशासन से मांग की है कि नापी पूरी होने तक धर्मशाला परिसर में किसी भी प्रकार की निजी गतिविधि पर रोक लगाई जाए और पुलिस जनहित कार्यों में अनावश्यक हस्तक्षेप न करे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में व्यापार मंडल और ग्रामीणों की ओर से प्रधानमंत्री कैंप कार्यालय रविंद्रपुरी कॉलोनी दुर्गाकुंड एवं जिलाधिकारी कार्यालय वाराणसी में ज्ञापन भी सौंपा गया है।

इसे भी पढ़े   काशी विश्वनाथ धाम का प्रसाद ऑनलाइन कैसे कर सकते हैं ऑर्डर?

ज्ञापन में धर्मशाला परिसर की सार्वजनिक संपत्ति पर हो रहे कथित अवैध निर्माण को तत्काल रोकने, दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने और पुलिस की भूमिका की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की गई है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि 2 अगस्त के बाद भी निष्पक्ष नापी न कराई गई या प्रशासन द्वारा पक्षपात किया गया, तो ग्रामीण व व्यापारी सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

#मिर्जामुराद
#कुएं_की_सफाई_विवाद
#धर्मशाला_विवाद
#जनहित_कार्य
#पुलिस_हस्तक्षेप
#पक्षपात_का_आरोप
#राजस्व_नापी
#ग्रामीण_विरोध
#व्यापारमंडल_की_मांग
#प्राचीन_संपत्ति
#अवैध_निर्माण
#प्रशासनिक_कार्रवाई
#जन_आंदोलन_की_चेतावनी
#पब्लिक_प्रॉपर्टी_बचाओ
#संतोष_तिवारी_पप्पू
#उपेंद्र_सिंह_पिंटू
#जनता_बनाम_प्रशासन
# जनवार्ता  न्यूज

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *