एक करोड़ की चांदी लूटने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ मे ढेर साथी घायल

एक करोड़ की चांदी लूटने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ मे ढेर साथी घायल

मथुरा  (जनवार्ता)।मथुरा में 75 किलो चांदी की लूट की वारदात में शामिल एक बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया, जबकि उसका एक साथी घायल हुआ है। पुलिस ने लूटी गई करीब एक करोड़ रुपये की चांदी बरामद कर ली है। यह कार्रवाई गुरुवार देर रात फरह थाना क्षेत्र में की गई, जब आगरा-मथुरा बॉर्डर पर बदमाशों की गतिविधियों की सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की।

एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह के अनुसार, एक बिना नंबर की बोलेरो गाड़ी को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उसमें सवार बदमाशों ने रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में आगरा निवासी राहुल और नीरज नामक बदमाश घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से नीरज को गंभीर हालत में एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा रेफर किया गया। इलाज के दौरान नीरज की मौत हो गई।

यह लूट की घटना 30 जुलाई की रात की है, जब मथुरा पेंच निवासी सराफा कारोबारी हरिओम सोनी के बेटे गौरव और कन्हैया आगरा से 75 किलो चांदी लेकर लौट रहे थे। रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी को रोक कर तमंचे के बल पर चांदी लूट ली और दोनों को कार समेत अगवा कर लिया। बदमाश उन्हें अछनेरा रोड की ओर ले गए और कुछ दूरी पर दोनों को फेंक कर कार लेकर फरार हो गए। दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर भीमनगर पुलिया के पास गाड़ी खड़ी कर चांदी निकाल ली गई और बदमाश मौके से भाग निकले।

घटना के बाद पुलिस ने आठ टीमों का गठन किया। एक टीम घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी रही, जबकि अन्य टीमें संदिग्धों की तलाश में जुटीं। 48 घंटे के भीतर पुलिस को सूचना मिली कि फरह थाना क्षेत्र में आरोपी देखे गए हैं। पुलिस टीम ने पहले से ही घेराबंदी कर रखी थी। बदमाशों के आते ही उन्हें रोकने का प्रयास किया गया, जिस पर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ में दोनों बदमाश घायल हुए, जिनमें से नीरज की बाद में मौत हो गई।

इसे भी पढ़े   गाजियाबाद: मुख्यमंत्री योगी ने की दूधेश्वर नाथ महादेव की विधि विधान से पूजा

पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले आठ वर्षों में 14,973 मुठभेड़ें हुई हैं, जिनमें 239 अपराधी मारे गए हैं। 30,694 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है और 9,467 अपराधियों को मुठभेड़ में गोली लगी है। मेरठ जोन में सबसे अधिक 7,969 गिरफ्तारियां और 2,911 घायल, आगरा जोन में 5,529 गिरफ्तार और 741 घायल, बरेली जोन में 4,383 गिरफ्तार और 921 घायल, जबकि वाराणसी जोन में 2,029 गिरफ्तार और 620 घायल अपराधी सामने आए हैं।


#मथुराएनकाउंटर

#चांदीलूटकांड

#75किलोचांदी

#EncounterNews

#UPEcounter

#UPPoliceAction

#CriminalShotDead

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *