चंदौली : 40 शस्त्रधारियों के लाइसेंस रद्द करने की सिफारि
लाइसेंसी असलहों के दुरुपयोग पर पुलिस सख्त
चंदौली (जनवार्ता)। जिले में अपराध की बढ़ती घटनाओं के बीच पुलिस प्रशासन ने शस्त्र लाइसेंसधारियों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। हाल के दिनों में सामने आए कई मामलों में लाइसेंसी हथियारों के दुरुपयोग की शिकायतों के बाद पुलिस ने 40 से अधिक शस्त्रधारियों के लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश करते हुए रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिन शस्त्रधारियों के खिलाफ रिपोर्ट तैयार की गई है, वे या तो आपराधिक मामलों में आरोपित हैं या उनके खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं। इन नामों में सदर कोतवाली क्षेत्र से हरिचरण सिंह उर्फ टुनटुन सिंह, सैयदराजा से अब्दुल रहीम, महताब खान, श्याम विलास सिंह और शंकर प्रसाद जायसवाल प्रमुख हैं।
इस कार्रवाई के बाद जिले में शस्त्रधारियों के बीच हलचल मच गई है। कई लाइसेंसधारियों ने अपने शस्त्र बचाने के लिए राजनीतिक और सामाजिक प्रभाव का सहारा लेने की कोशिशें तेज कर दी हैं। ऐसे लोगों की सक्रियता से यह स्पष्ट है कि कार्रवाई ने प्रशासनिक हलकों में खलबली मचा दी है।
पुलिस का कहना है कि लाइसेंसी असलहों का गलत इस्तेमाल न केवल कानून व्यवस्था के लिए चुनौती है, बल्कि इससे समाज में भय और असुरक्षा का माहौल भी पैदा होता है। ऐसे में पुलिस ने यह सुनिश्चित करने की योजना बनाई है कि केवल जिम्मेदार और नियमों का पालन करने वाले व्यक्तियों के पास ही शस्त्र रखने का अधिकार हो।
पुलिस विभाग की यह कार्रवाई अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उठाया गया एक सख्त कदम माना जा रहा है, जिससे यह संकेत मिल रहा है कि अब शस्त्र लाइसेंस को लेकर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।