काशी से विकास का संकल्प: पीएम मोदी ने 52 योजनाओं की दी सौगात

काशी से विकास का संकल्प: पीएम मोदी ने 52 योजनाओं की दी सौगात

किसानों को मिली ‘सम्मान निधि’

वाराणसी (जनवार्ता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से पूर्वांचलवासियों को 2200 करोड़ रुपये से अधिक की 52 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। सेवापुरी के बनौली गांव स्थित जनसभा स्थल से उन्होंने इन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए कहा कि यह क्षेत्र अब विकास के एक नए युग में प्रवेश कर चुका है।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ की 20वीं किस्त भी जारी की। इस योजना के तहत देश के 9.70 करोड़ किसानों को लाभ मिला, जिसमें वाराणसी जनपद के 2.21 लाख किसान भी शामिल रहे। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि “देश का अन्नदाता सशक्त होगा, तो राष्ट्र भी समृद्ध होगा।”

जनसभा में प्रधानमंत्री ने जिन 14 प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण किया, उनमें वाराणसी-भदोही मार्ग का चौड़ीकरण, 36वीं वाहिनी पीएसी परिसर में बहुउद्देशीय हॉल, महामना कैंसर संस्थान में आधुनिक रेडिएशन और रोबोटिक यूनिट की स्थापना, कालिका धाम मंदिर का पर्यटन विकास, ग्रामीण क्षेत्रों की पेयजल योजनाएं, घाटों का पुनर्विकास, डॉग केयर सेंटर की शुरुआत और शासकीय विद्यालयों की मरम्मत जैसे कार्य शामिल हैं। इन परियोजनाओं की कुल लागत 565.35 करोड़ रुपये रही।

इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री ने 1618.10 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की जाने वाली 38 नई परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। इनमें होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की स्थापना, शहर में स्मार्ट अंडरग्राउंड केबलिंग, लमही में मुंशी प्रेमचंद संग्रहालय, गंगा घाटों का जीर्णोद्धार, पुस्तकालय, पार्क, तालाब और अन्य पर्यटन स्थलों का विकास कार्य, शहीद उद्यान पार्क का निर्माण, मल्टीलेवल पार्किंग तथा सिटी फैसिलिटी सेंटर की योजना शामिल हैं।
e
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि काशी अब केवल आध्यात्मिक और सांस्कृतिक केंद्र नहीं, बल्कि स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण और आधुनिक आधारभूत संरचना के क्षेत्र में भी देश के अग्रणी शहरों में शामिल हो रहा है।

इसे भी पढ़े   केंद्रीय कर्मचार‍ियों के ल‍िए बड़ी खबर,सरकार ने बदला न‍ियम,खत्म होगी पेंशन-ग्रेच्‍युटी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *