बघवानाला में बाढ़ का कहर
एनडीआरएफ की टीम ने संभाला मोर्चा
वाराणसी (जनवार्ता) । गंगा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी के चलते वाराणसी का बघवानाला क्षेत्र बाढ़ की चपेट में आ गया है। शनिवार को स्थिति और गंभीर हो गई जब पानी ने घरों और गलियों में घुसकर जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। तेज बहाव और जलभराव के चलते स्थानीय लोग दहशत में हैं।
हालात की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। रेस्क्यू बोट की मदद से बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, बघवानाला समेत कई निचले इलाकों में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और अगले कुछ घंटों में स्थिति और बिगड़ सकती है। प्रभावित लोगों को पास के राहत शिविरों में शिफ्ट किया जा रहा है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और सहयोग बनाए रखें। साथ ही बाढ़ प्रभावित इलाकों में बिना ज़रूरत के जाने से बचने की सलाह दी गई है।
गंगा के बढ़ते जलस्तर और मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए एनडीआरएफ, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं।