पत्नी और बच्चों के धर्मांतरण का आरोप

पत्नी और बच्चों के धर्मांतरण का आरोप

पति ने पुलिस से लगाई गुहार

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता)। चौबेपुर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने प्रयागराज निवासी एक युवक पर उसकी पत्नी और बच्चों के धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए पुलिस आयुक्त को पत्र सौंपा है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उक्त युवक ने पहले सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी पत्नी से संपर्क साधा, फिर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं।

आरोप है कि 17 जुलाई को जब पति घर से बाहर था, तब लौटने पर उसने अपनी पत्नी को उस युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। इस दौरान उसकी 16 वर्षीय बेटी भी घर पर मौजूद थी। पति का कहना है कि जब उसने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस युवक को अपने साथ थाने ले गई। प्रारंभ में युवक खुद को हिंदू और रिश्तेदार बताता रहा, लेकिन बाद में उसने खुद को मुस्लिम बताया। इस पर जब पति ने पत्नी से सवाल किया, तो उसने भी युवक का समर्थन करना शुरू कर दिया।

शिकायतकर्ता का यह भी आरोप है कि आरोपी युवक किसी धर्मांतरण गिरोह से जुड़ा हो सकता है और इसी के तहत उसकी पत्नी और बच्चों का धर्म परिवर्तन करवाया गया है। उसने इस मामले में छांगुर बाबा जैसे संदिग्ध गिरोह का नाम लेते हुए आशंका जताई कि युवक भोले-भाले लोगों को फंसा कर धर्मांतरण कराता है। उसने इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच और आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

चौबेपुर थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि पति-पत्नी के बीच पहले भी कई बार विवाद हो चुके हैं और शांति भंग की धाराओं में दोनों पक्षों पर कार्रवाई हो चुकी है। जिन युवक पर आरोप लगाया गया है, उसका भी चालान किया जा चुका है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़े   Navratri  kanya pujan 2023 : नवरात्री कन्या पूजन में रखें विशेष ध्यान
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *