प्रभारी मंत्री ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

प्रभारी मंत्री ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

राहत शिविरों में वितरित की सामग्री

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता)। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा जनपद वाराणसी के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने सोमवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर राहत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने नमो घाट से लेकर नक्की घाट तक तटीय इलाकों का दौरा किया और वहां रह रहे बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।

प्रभारी मंत्री ने श्री राम पीजी कॉलेज तथा दीप्ति कॉन्वेंट स्कूल, हुकुलगंज में स्थापित राहत शिविरों में रह रहे सैकड़ों लोगों को मुख्यमंत्री बाढ़ राहत किट वितरित की। शिविरों में साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल, भोजन, चिकित्सा सुविधा और बिजली आपूर्ति की व्यवस्था का जायजा लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी जरूरतमंद सहायता से वंचित न रहे।

बाढ़ पीड़ितों से संवाद करते हुए मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि योगी सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राहत कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो और जलजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए विशेष सतर्कता बरती जाए।

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने शिविर में रह रहे छोटे बच्चों को चॉकलेट वितरित की, जिससे बच्चे खुशी से झूम उठे और माहौल हल्का हो गया।

इस मौके पर श्रम एवं सेवायोजन समन्वय मंत्री अनिल राजभर, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, मेयर अशोक तिवारी, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े   विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर चल रहे फर्जी कंपनी और 2 कॉल सेंटर सीज, अंतर्राज्जीय गैंग के 7 सदस्य गिरफ्तार
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *