ओवल में रचा गया इतिहास: भारत ने 6 रन से जीता 5वां टेस्ट,
सिराज बने असली ‘योद्धा’
ओवल (लंदन) (जनवार्ता)। इंग्लैंड के खिलाफ केनिंग्टन ओवल में खेले गए पांचवें और निर्णायक टेस्ट मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। भारत ने यह मुकाबला 6 रन से जीतकर पांच मैचों की सीरीज़ 2-2 से बराबर कर ली। यह पहला मौका है जब विदेशी ज़मीन पर भारत ने पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला का अंतिम मुकाबला जीता है, जो टीम इंडिया के 93 साल के टेस्ट इतिहास में मील का पत्थर साबित हुआ।
इस रोमांचक जीत में सबसे चमकता नाम तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज का रहा, जिन्होंने पूरी सीरीज़ में 23 विकेट झटककर टीम इंडिया के ‘असली योद्धा’ की भूमिका निभाई। ओवल टेस्ट की पहली पारी में सिराज ने चार विकेट लिए, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने पांच विकेट चटकाकर भारत को जीत की ओर अग्रसर किया। उन्होंने इंग्लैंड के टॉप स्कोरर जैक क्रॉली को बोल्ड कर पहली पारी में टीम को निर्णायक बढ़त दिलाई। दूसरी पारी के पहले ही सेशन में सिराज ने दो अहम विकेट निकालकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। आखिरी विकेट के रूप में गस एटकिंसन को बोल्ड करते ही भारत की ऐतिहासिक जीत पर मुहर लग गई।
पूरी सीरीज़ में सिराज दोनों टीमों के इकलौते गेंदबाज़ रहे जिन्होंने 1,000 से अधिक गेंदें फेंकीं। उनकी निरंतरता, अनुशासित लाइन-लेंथ और आक्रामकता ने उन्हें सीरीज़ का ‘आयरन मैन’ बना दिया। ओवल की इस जीत ने न सिर्फ टीम इंडिया को बराबरी दिलाई, बल्कि यह भी दिखाया कि भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अब किसी भी परिस्थिति में मैच का रुख पलटने में सक्षम हैं।
यह जीत भारतीय क्रिकेट इतिहास में इसलिए भी दर्ज होगी क्योंकि विदेशी सरज़मीं पर पांचवां टेस्ट जीतना आज तक मुमकिन नहीं हो पाया था। टीम इंडिया की इस सफलता में सिराज की गेंदबाज़ी ने निर्णायक भूमिका निभाई और उन्हें भारतीय क्रिकेट का नया ‘हीरो’ बना दिया।