हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में जुटी भाजपा

हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में जुटी भाजपा

वाराणसी (जनवार्ता) । भाजपा महानगर कार्यालय, सिगरा में बुधवार को आयोजित कार्यशाला में एमएलसी व जिला/महानगर प्रभारी अरुण पाठक ने कहा कि 15 अगस्त को सभी देशवासी धर्म और जाति से ऊपर उठकर अपने घरों पर तिरंगा फहराएं। उन्होंने कहा कि यह आजादी लाखों बलिदानों के बाद मिली है, और हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्र की एकता-अखंडता का प्रतीक बनेगा।

rajeshswari

उन्होंने बताया कि गुरुवार को सभी मंडलों में “ऑपरेशन सिंदूर” से जुड़ी कार्यशालाएं होंगी। 10, 11 और 12 अगस्त को मंडल स्तर पर तिरंगा यात्राएं निकाली जाएंगी, वहीं 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर गोष्ठियों और प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। उसी दिन स्वच्छता अभियान व महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण भी किया जाएगा।

15 अगस्त को पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेकर तिरंगे के साथ सेल्फी सोशल मीडिया पर साझा करेंगे और हर घर तिरंगा फहराने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाएंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने की। संयोजक मधुकर चित्रांश व सह संयोजक डॉ. हरी केशरी, डॉ. अनुपम गुप्ता को नामित किया गया। संचालन मधुकर चित्रांश और धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री अशोक पटेल ने किया।

इस मौके पर राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, नवीन कपूर, जगदीश त्रिपाठी, किशोर सेठ, अभिषेक मिश्रा, साधना वेदांती, डॉ. रचना अग्रवाल सहित सभी मंडल अध्यक्ष, महामंत्री और पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े   वाराणसी में नवमी के दिन माँ सिद्धिदात्री की पूजा की गयी
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *