विधायक ने जनसुनवाई में समस्याओं के त्वरित समाधान के दिए निर्देश
वाराणसी (जनवार्ता) । वाराणसी कैन्ट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने गुरुवार को शिवाजी नगर जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में क्षेत्रीय नागरिकों की समस्याओं को सुना। प्रातः 9 बजे से अपराह्न 2:30 बजे तक चली इस जनसुनवाई में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए और अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक व क्षेत्रीय समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं।
जनसुनवाई के दौरान तुलसीपुर निवासी प्रमोद जायसवाल ने ओबरा में अपनी पुश्तैनी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज की। विधायक ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए उप-जिलाधिकारी ओबरा को जांच कर उचित कदम उठाने के निर्देश दिए।
सौरभ श्रीवास्तव ने सभी शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के माध्यम से जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनता ने विधायक के इस प्रयास की सराहना की।