नाबालिग ने किशोरी से की छेड़छाड़, गिरफ्तार
वाराणसी (जनवार्ता) । जैतपुरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़के द्वारा किशोरी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना उस समय हुई जब किशोरी सुबह करीब 9:30 बजे अपने घर के पास दुकान से बिस्किट लेने गई थी। मोहल्ले के ही एक नाबालिग ने उसे पकड़कर अश्लील हरकत की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
किशोरी ने घर पहुंचकर अपने पिता को आपबीती सुनाई और आरोपी की पहचान की। पिता ने तुरंत मामले की शिकायत जैतपुरा थाने में दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी नाबालिग को हिरासत में लिया। जैतपुरा थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को रामनगर स्थित बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। इस घटना से इलाके में लोगों में आक्रोश है, और पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं।