साइबर अपराधों के खिलाफ पुलिस का सख्त रुख
विशेष जागरूकता अभियान की घोषणा
वाराणसी (जनवार्ता) । साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और जन-जागरूकता को लेकर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने गुरुवार को साइबर सेल एवं साइबर थाना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान उन्होंने साइबर अपराधों से जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाने की घोषणा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि “साइबर अपराधों से जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना प्राथमिकता है, इसके लिए सॉफ्ट टारगेट समूहों को विशेष रूप से जागरूक किया जाएगा।”
बैठक में उन्होंने निर्देशित किया कि कॉल सेंटर आधारित साइबर अपराधों की गहराई से जांच हो और संगठित गैंग की पहचान कर कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही साइबर अपराध में प्रयुक्त सिम कार्ड्स की खरीद से जुड़ी जानकारी (पॉइंट ऑफ परचेज) एकत्र कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया।
प्रत्येक गुरुवार को थाना स्तर, स्कूलों, गांवों व सार्वजनिक स्थलों पर साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में विशेष रूप से प्रोफेसर्स, डॉक्टर्स, अध्यापकों, पेंशनर्स, किसानों और ग्रामीणों को ऑडियो-विजुअल माध्यम से साइबर सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
श्री अग्रवाल ने निर्देश दिया कि प्रत्येक थाने में स्थापित साइबर हेल्प डेस्क पर सप्ताह में कम से कम एक बार गोष्ठी आयोजित की जाए, जिससे आम नागरिकों को साइबर अपराध के प्रकार, उनसे बचाव के उपाय और रिपोर्टिंग की प्रक्रिया की जानकारी दी जा सके। 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को जनचौपालों के माध्यम से जागरूक करना अनिवार्य किया गया है।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बैंकों से बड़ी राशि निकालने वाले ग्राहकों से साइबर सतर्कता फार्म भरवाया जाएगा, जिसमें साइबर धोखाधड़ी से बचने के निर्देश शामिल होंगे। साथ ही यह स्पष्ट किया गया कि अब साइबर अपराध की एफआईआर दर्ज कराने के लिए किसी न्यूनतम राशि की सीमा नहीं होगी—थाना प्रभारी अपने विवेक से प्रकरण पंजीकृत कर सकेंगे।
इस अवसर पर यह भी बताया गया कि वाराणसी से चयनित दो साइबर कमांडोज़ को लखनऊ में विशेष प्रशिक्षण हेतु भेजा जाएगा, जो भविष्य में साइबर अपराध के विरुद्ध अभियानों में सहायक सिद्ध होंगे।
समीक्षा बैठक में पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी, अपर पुलिस उपायुक्त (साइबर अपराध) श्रीमती नीतू, सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर अपराध) विदुष सक्सेना सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।